Kotputli News: कारोबारी के अपहरण व फिरौती के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, चार को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस
प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण और हनीट्रैप के मामले में गिरोह की महिला सदस्य को पुलिस ने नीमकाथाना से हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले चुकी है।
विस्तार
जिले में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण, हनीट्रैप और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में पहले गिरफ्तार चार आरोपियों के बाद अब गिरोह की महिला साथी को भी नीमकाथाना से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कारोबारी को अगवा कर डराने-धमकाने, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस) ने बताया कि 12 दिसंबर को कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी 65 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय का आरके विहार कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के बाहर से अपहरण किया गया था। सफेद रंग की कार में सवार बदमाश उन्हें जबरन उठा ले गए और सूनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने एक महिला के जरिए हनीट्रैप कर अश्लील वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'महात्मा गांधी के राम के नाम पर बिल, इससे बेहतर क्या हो सकता है', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। चार घंटे से भी कम समय में कारोबारी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने विकास उर्फ विक्का गुर्जर, संदीप उर्फ धोलाराम गुर्जर, कृष्ण गुर्जर और शेरसिंह राजपूत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस गिरोह की महिला सदस्य कोसर खान (41), निवासी कोटा को नीमकाथाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग में महिला की भूमिका अहम रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य संपर्कों और इस तरह की और वारदातों की भी जांच की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.