Rajasthan Crime: ट्रांसपोर्ट व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पलक झपकते बदमाश फरार; CCTV में वारदात कैद
कोटपूतली में कार सवार बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, बाद में पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित बरामद कर लिया।
विस्तार
कोटपूतली शहर में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब कार सवार करीब दस अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पहले व्यापारी के कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और फिर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
यह घटना रात करीब 9 बजे डेंटल कॉलेज के पास स्थित खेमजी मोटर्स कार्यालय की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक कई युवक कारों से उतरे और कार्यालय में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यापारी को घसीटते हुए बाहर ले गए और कुछ ही मिनटों में मौके से फरार हो गए।
पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर कोटपूतली थाने पहुंचाया
सूचना मिलते ही कोटपूतली पुलिस सक्रिय हुई और पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई। तकनीकी सहायता के जरिए बदमाशों की तलाश शुरू की गई। पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते आरोपी व्यापारी को मोरदा के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर कोटपूतली थाने पहुंचाया।
अपहृत व्यापारी की पहचान भीम सिंह शेखावत के रूप में हुई है। वह दारापुर गांव, राजनोता क्षेत्र के निवासी हैं और कोटपूतली में खेमजी मोटर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करते हैं।
ये भी पढ़ें- Draft Voter List Rajasthan : राजस्थान में SIR ड्रॉफ्ट लिस्ट आज, नाम कटने पर सियासी घमासान तय
सीसीटीवी फुटेज के आधार पहचान की जा रही
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रुपये के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।