{"_id":"690b3bf59d4d1ff8740f7679","slug":"video-manali-ludar-chand-becomes-president-of-winter-games-association-for-the-third-time-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manali: लुदर चंद तीसरी बार बने विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Manali: लुदर चंद तीसरी बार बने विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन में मनाली के लुदर चंद ठाकुर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने है। बुधवार को मनाली में हुई बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना गया। बैठक में प्रदेशभर के क्लबों ने भाग लिया। शिमला के राजेश शर्मा को महामहासचिव मनाया गया जबकि रूपु नेगी को चेयरमेन का सम्मान दिया गया। चंद्र मोहन नेगी, पीटी आंगू, ज्ञालसन ठाकुर, ओम प्रकाश, संजीव कुमार, तेज सिंह को उपाध्यक्ष, चेतन प्रकाश ठाकुर को कोषाध्यक्ष, राजू, अमर चंद, शांता, बेगमा को सहसचिव बनाया गया है। तीसरी बार अध्यक्ष बने लुदर ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ सालों से राष्ट्र स्तर पर विंटर गेम्स का आयोजन नहीं हो रहा है। नई कार्यकारिणी का प्रयास रहेगा कि इस बार राष्ट्र स्तर पर विंटर गेम्स का आयोजन किया जाए। ठाकुर ने कहा कि समस्त कार्यकारिणी मिलकर काम करेगी और प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को उभारने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है। हालांकि देश व प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन आधारभूत सुविधाएं न मिलने से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के पास बेहतरीन स्की स्लोप की कमी है। प्रदेश की स्की स्लोप को सुधारने की अति आवश्यकता है। सरकार से मिलकर इन स्की स्लोप को आधुनिक बनाने का प्रयास किया जाएगा। पांच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रूप चंद नेगी ने कहा कि उन्हें चेयरमैन की जिम्मेवारी दी गई है उसे बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में अधिक से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।