{"_id":"690b3b57d3bf2e0c860350e0","slug":"video-crowds-of-devotees-gathered-on-the-yamuna-river-on-kartik-purnima-in-panipat-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना नदी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना नदी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कार्तिक पूर्णिमा पर सनौली हरियाणा-यूपी यमुना नदी पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्रद्धा की डुबकी लगाई। यमुना के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाते हुए सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत सनौली थाना पुलिस बल और यूपी बार्डर कैराना पुलिस बल व सिंचाई विभाग के गोताखोर टीम सहित तैनात रहे।
अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां श्रद्धालुओं ने यमुना के दोनों ओर किनारे विशेष पूजा-अर्चना की व यमुना नदी में स्नान किया। तत्पश्चात सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस बल तैनात रहा।
यूपी की पीएसी जल पुलिस, सिंचाई विभाग पानीपत के गोताखोर टीम, सनौली थाना प्रभारी वेदपाल और यूपी कैराना सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम सहित मौजूद रहे।
प्राइवेट गोताखोर नौसाद, जावेद, बिल्लू व जाकिर सहित यमुना नदी पर मुस्तैद रहे। पुलिस व गोताखोरों ने दो इंजन बोट मशीन में यमुना में निगरानी की व श्रद्धालुओं से किनारे पर ही स्नान करने की अपील की गई। जहां स्नान करने के उपरांत महिलाओं व बच्चों द्वारा मन-पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।