जालौर जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह सिद्धेश्वर नर्मदा नहर रोड पर स्कूटी सवार दो नाबालिग लड़कियां नहर में गिर गईं, जिसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में 30 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सेंधा राम देवासी के घर सोमवार रात जागरण का गलीफा आयोजन था। जहां से मंगलवार सुबह दोनों नाबालिग लड़कियां स्कूटी से सांचौर की ओर रवाना हुईं। परिवार के अन्य सदस्य पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे। सिद्धेश्वर नहर के पास पहुंचने पर उन्हें सड़क किनारे टूटी हुई स्कूटी मिली, लेकिन लड़कियां वहां नहीं थीं। ऐसे में नहर में गिरने की आशंका जताई गई। घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।
बाद में जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने बुधवार सुबह जल्दी रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया। करीब 30 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने दोनों लड़कियों के शवों को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। पुलिस ने शवों को सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डीडवाना कुचामन पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल से साझा हुई राहुल गांधी की पोस्ट, सियासी हलचल तेज
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से नहर किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।