{"_id":"690b40c57c6e4a7d59037df3","slug":"video-arjun-from-gurugram-and-madhu-verma-from-hisar-became-the-artistic-singles-champions-in-kurukshetra-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में गुरुग्राम के अर्जुन व हिसार की मधु वर्मा बने आर्टिस्टिक सिंगल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में गुरुग्राम के अर्जुन व हिसार की मधु वर्मा बने आर्टिस्टिक सिंगल चैंपियन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में 27वीं हरियाणा राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन एवं हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश में योग की बढ़ती लोकप्रियता और क्षमता को दर्शाया। समापन अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बतौर अतिथि विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
कंपटीशन डायरेक्टर डॉ. कोमल कौशिक ने बताया कि सीनियर वर्ग की आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष श्रेणी में गुरुग्राम के अर्जुन ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि जींद के सुमित को रजत और गुरुग्राम के जितेन को कांस्य पदक मिला। महिला वर्ग में हिसार की मधु वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, फरीदाबाद की मनीषा ने रजत और पानीपत की रिया राणा ने कांस्य पदक जीता।
आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग में पंचकूला के युक्त शर्मा व कमल ने स्वर्ण पदक जीता। जींद के सुमित व अभिषेक को रजत मिला, जबकि भिवानी के सोनू-अमित व गुरुग्राम के ऋषभ झा-स्वयम ने संयुक्त रूप से कांस्य जीता।महिला वर्ग में फरीदाबाद की मनीषा व अंजली ने स्वर्ण, सिरसा की दिया व कोमल ने रजत और पानीपत की प्रिया व रिया राणा ने कांस्य पदक हासिल किया।
रिदमिक पेयर पुरुष वर्ग में गुरुग्राम के ऋषभ झा व जितेन ने स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में पानीपत की भतेरी व देवी ने स्वर्ण हासिल किया। ट्रेडिशनल योगासन में पलवल के भविष्य ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण जीता, जबकि महिला वर्ग में हिसार की मधु वर्मा ने दोबारा स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि आज योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बन गया है। योग समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा से भरने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम अध्यक्ष हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को अब राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, जो युवा खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। मिट्टी से मैडल तक थीम पर आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणा बनी। इस मौके पर आईटीबीपी के सेनि आईजी ईश्वर सिंह दूहान, हरियाणा योगासन संघ सचिव युधवीर सिंह सहित अन्य सदस्य एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।