{"_id":"693183dc3585530e960c62fd","slug":"jalore-senior-assistant-of-the-education-department-office-arrested-red-handed-while-accepting-a-bribe-of-rs-10000-jalore-news-c-1-1-noi1335-3699477-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore News: स्कूल मान्यता के नाम पर मांगी 10 हजार की रिश्वत, एसीबी के जाल में फंसा वरिष्ठ सहायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: स्कूल मान्यता के नाम पर मांगी 10 हजार की रिश्वत, एसीबी के जाल में फंसा वरिष्ठ सहायक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 08:57 PM IST
सार
जालौर में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी स्कूल की मान्यता और यू-डाइस आईडी जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहा था।
विज्ञापन
दस हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जालौर इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई।
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार हेल्प लाइन नंबर 1064 पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार, परिवादी से स्कूल की मान्यता, यू-डाइस आईडी और पासवर्ड जारी करने के बदले दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में जालौर एसीबी टीम को ट्रैप कार्रवाई के आदेश दिए गए।
ये भी पढ़ें: Balotra News: खुली भ्रष्टाचार की पोल, एक रात भी नहीं टिकी पहली बार बनी सड़क, हाथ से उखड़ा डामर, वीडियो वायरल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर महेंद्र कुमार को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके से दस हजार रुपये की नकदी बरामद की।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार हेल्प लाइन नंबर 1064 पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार, परिवादी से स्कूल की मान्यता, यू-डाइस आईडी और पासवर्ड जारी करने के बदले दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में जालौर एसीबी टीम को ट्रैप कार्रवाई के आदेश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: खुली भ्रष्टाचार की पोल, एक रात भी नहीं टिकी पहली बार बनी सड़क, हाथ से उखड़ा डामर, वीडियो वायरल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर महेंद्र कुमार को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके से दस हजार रुपये की नकदी बरामद की।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।