जालौर जिले के भीनमाल शहर में मंगलवार को अपराधियों के बढ़ते हौसले एक बार फिर देखने को मिले, जब करड़ा चौराहे के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास किया। दुकानदार की सतर्कता और साहस के कारण बड़ी वारदात टल गई और बदमाश बिना लूट किए मौके से फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश काफी देर तक आसपास की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। जैसे ही उसे यह पता चला कि दुकान में दुकानदार अकेला है और कोई ग्राहक मौजूद नहीं है, वह अचानक दुकान में घुस गया। बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और हाथ में पिस्तौल लेकर सीधे काउंटर पर पहुंचा। उसने दुकानदार को डराते हुए लूट करने की कोशिश की और उसका मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया।
अचानक हुई इस घटना से दुकानदार घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। दुकानदार के चिल्लाने और आसपास लोगों की हलचल बढ़ते ही बदमाश घबरा गया और बिना किसी सामान की लूट किए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर
घटना की सूचना मिलते ही भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और ज्वेलर्स की दुकान का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है, जिसमें बदमाश की पूरी गतिविधि साफ तौर पर दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। दुकानदार की ओर से लिखित रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिनदहाड़े बाजार क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर पिस्तौल दिखाकर लूट के प्रयास की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में गहरी चिंता है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी को और मजबूत करने तथा सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने भीनमाल शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।