{"_id":"68f9ec8e354b08843d024c0c","slug":"in-balotra-a-married-woman-committed-suicide-by-jumping-into-a-tank-along-with-her-three-innocent-children-balotra-news-c-1-1-noi1407-3546239-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: विवाहिता ने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: विवाहिता ने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: बालोतरा ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 03:48 PM IST
सार
एक विवाहिता ने अपने दो बेटों और छह माह की मासूम बेटी के साथ पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विवाहिता और तीन बच्चों के शव टांके में मिले
विज्ञापन
विस्तार
जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव में गुरुवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। गांव के केरला प्याऊ के पास रहने वाली एक विवाहिता ने अपने दो बेटों और छह माह की मासूम बेटी के साथ पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। इस दर्दनाक घटना से परिवार सहित पूरा गांव गम में डूब गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सुबह जब महिला और उसके बच्चे घर पर नहीं दिखे तो परिजनों को चिंता हुई। महिला अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरु में है। परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान घर के पास बने पानी के टांके में कपड़े तैरते नजर आए। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि टांके में महिला और उसके तीन छोटे बच्चों के शव तैर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया। नजारा इतना भावुक था कि बच्चे को गोद में देख कई ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बालोतरा राजकीय अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: जैसलमेर बस अग्निकांड: तीन बच्चों को खो चुकी महिला समेत दो और ने जोधपुर में तोड़ा दम, अब तक 26 लोगों की गई जान
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतका के पति और दोनों पक्षों को सूचित कर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों के बयान के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।
घटना के बाद टापरा गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला शांत स्वभाव की थी और किसी से विवाद की बात कभी सामने नहीं आई। सुबह जैसे ही खबर फैली, लोग टांके के पास जुट गए। गांव की महिलाओं में चर्चा रही कि एक मां अपने बच्चों के साथ ऐसा कदम तभी उठाती है जब वह किसी गहरी पीड़ा से गुजर रही हो।
जसोल थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। चारों शवों को बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या अन्य कारणों की दिशा में भी जांच कर रही है।