राजस्थान के बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेवा नगर गांव में रविवार शाम शराब के नशे में चार दोस्तों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने एक-दूसरे की बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना से गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसोल थाना पुलिस को सूचना मिली कि मेवा नगर गांव में पहाड़ी क्षेत्र के पास कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं और दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई है। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी शारदा विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मेवा नगर निवासी चार युवक पहाड़ के पास एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में किसी छोटी-सी बात को लेकर पहले उनके बीच बहस शुरू हुई। धीरे-धीरे बहस ने गाली-गलौच और फिर मारपीट का रूप ले लिया। नशे की हालत में युवकों ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर एक-दूसरे की दो बाइकों में आग लगा दी।
आग लगते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे आग और अधिक फैलने से बच गई।
झगड़े के दौरान हुई मारपीट में तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और घायलों को निजी वाहनों से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
थाना अधिकारी शारदा विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। दो बाइकों को आग के हवाले करने के मामले में मेवा नगर निवासी सुरेश को पुलिस ने डिटेन कर जसोल थाना लाया है। उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य युवकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम, IMD ने दी कोहरे की चेतावनी
पुलिस ने बताया कि मामले में शराब के नशे में सार्वजनिक शांति भंग करने, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद मेवा नगर गांव में शांति तो बहाल हो गई है, लेकिन शराब के नशे में युवाओं द्वारा की जा रही ऐसी घटनाएं ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते यदि ऐसी प्रवृत्तियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में बड़े हादसे भी हो सकते हैं। फिलहाल जसोल थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।