{"_id":"693ff2dc06390be226079e00","slug":"lionel-messi-meets-icc-chairman-jay-shah-at-arun-jaitley-stadium-ticket-for-t20-world-cup-2026-photos-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Messi Meets Jay Shah: दिल्ली में मेसी की जय शाह से मुलाकात, ICC अध्यक्ष ने टी20 विश्व कप के लिए दिया निमंत्रण","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Messi Meets Jay Shah: दिल्ली में मेसी की जय शाह से मुलाकात, ICC अध्यक्ष ने टी20 विश्व कप के लिए दिया निमंत्रण
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 15 Dec 2025 05:07 PM IST
सार
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान शाह ने उन्हें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए निमंत्रण दिया और टिकट भेंट की।
विज्ञापन
जय शाह से मिले मेसी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी आज दिल्ली में हैं और यह उनके GOAT इंडिया टूर का तीसरा और अंतिम दिन है। अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में मेसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने दिग्गज फुटबॉलर को अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए निमंत्रण दिया और टिकट भेंट की।
ये भी पढ़ें: Messi in Delhi Live: मेसी से मिले आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, टी20 विश्व कप 2026 की टिकट भेंट की, देखें तस्वीर
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Messi in Delhi Live: मेसी से मिले आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, टी20 विश्व कप 2026 की टिकट भेंट की, देखें तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
ICC Chairman Jay Shah presented India Vs Australia T20WC tickets to Leo Messi. pic.twitter.com/dh3RjUhVV9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2025
मेसी का भारत दौरा (तीसरा दिन)
- फोटो : PTI
शाह ने टी20 विश्व कप 2026 की टिकट भेंट की
भारत दौरे के आखिरी दिन मेसी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे। तीनों ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से मुलाकात की। शाह ने तीनों को भारतीय जर्सी भेंट की। इसके अलावा उन्हें भारत और अमेरिका के बीच 7 फरवरी को होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले के लिए निमंत्रण दिया।
भारत दौरे के आखिरी दिन मेसी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे। तीनों ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से मुलाकात की। शाह ने तीनों को भारतीय जर्सी भेंट की। इसके अलावा उन्हें भारत और अमेरिका के बीच 7 फरवरी को होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले के लिए निमंत्रण दिया।
मेसी का भारत दौरा (तीसरा दिन)
- फोटो : PTI
'प्रशंसकों को दिल से धन्यवाद'
मेसी ने कहा, 'भारत में इन दिनों आपने हम पर जो प्यार लुटाया, उसके लिए दिल से धन्यवाद। हमारे लिए यह अनुभव सचमुच बेहद खास रहा। भले ही यह सफर बहुत छोटा और काफी व्यस्त था, लेकिन इतना सारा प्यार मिलना अद्भुत था। मुझे पहले से पता था कि भारत में हमारे लिए स्नेह है, लेकिन इसे करीब से महसूस करना वाकई अविश्वसनीय रहा। इन दिनों आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया, वह हैरान करने वाला था। यह सब एक तरह की खूबसूरत दीवानगी जैसा था। आप सभी के इस प्यार के लिए शुक्रिया। हम जरूर किसी दिन फिर लौटेंगे, शायद कोई मैच खेलने के लिए या किसी और मौके पर, लेकिन इतना तय है कि हम दोबारा भारत आएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद, शुक्रिया।'
मेसी ने कहा, 'भारत में इन दिनों आपने हम पर जो प्यार लुटाया, उसके लिए दिल से धन्यवाद। हमारे लिए यह अनुभव सचमुच बेहद खास रहा। भले ही यह सफर बहुत छोटा और काफी व्यस्त था, लेकिन इतना सारा प्यार मिलना अद्भुत था। मुझे पहले से पता था कि भारत में हमारे लिए स्नेह है, लेकिन इसे करीब से महसूस करना वाकई अविश्वसनीय रहा। इन दिनों आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया, वह हैरान करने वाला था। यह सब एक तरह की खूबसूरत दीवानगी जैसा था। आप सभी के इस प्यार के लिए शुक्रिया। हम जरूर किसी दिन फिर लौटेंगे, शायद कोई मैच खेलने के लिए या किसी और मौके पर, लेकिन इतना तय है कि हम दोबारा भारत आएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद, शुक्रिया।'