{"_id":"694007a91a92abc8280cbe76","slug":"national-shooting-championship-manu-bhaker-simranpreet-win-25m-pistol-gold-know-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"National Shooting: राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर और सिमरनप्रीत का दबदबा, जीते स्वर्ण पदक","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
National Shooting: राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर और सिमरनप्रीत का दबदबा, जीते स्वर्ण पदक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:35 PM IST
सार
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक जीते।
विज्ञापन
मनु भाकर-सिमरनप्रीत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक विजेता सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कर्नाटक की दिव्या को हराकर मनु ने जीता सोना
सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में मनु भाकर ने 36 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कर्नाटक की दिव्या टी.एस. को चार अंकों से पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। दिव्या को 32 अंकों के साथ रजत पदक मिला। अंजलि चौधरी ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि ओलंपियन रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर 581 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि दिव्या टी.एस. ने 587 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। अंजलि चौधरी ने 582 और रिदम सांगवान ने 579 अंक बनाए।
सिमरनप्रीत भी बनीं विजेता
जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 21 वर्षीय सिमरनप्रीत ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फाइनल में 39 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। द्वारम प्रनवी ने रजत और हरियाणा की पलक ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर क्वालिफिकेशन में पारिशा गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिमरनप्रीत 578 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पलक ने 575 और द्वारम प्रनवी ने 572 अंक बनाए।
टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम ने मारी बाजी
महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम ने 1726 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। टीम में शीतल प्रीतम देसाई (577), अभिदन्या अशोक पाटिल (575) और राही सरनोबत (574) शामिल रहीं। आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने 1722 अंकों के साथ रजत, जबकि हरियाणा की टीम ने 1718 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। जूनियर महिला टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली को रजत और पंजाब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
Trending Videos
कर्नाटक की दिव्या को हराकर मनु ने जीता सोना
सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में मनु भाकर ने 36 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कर्नाटक की दिव्या टी.एस. को चार अंकों से पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। दिव्या को 32 अंकों के साथ रजत पदक मिला। अंजलि चौधरी ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि ओलंपियन रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर 581 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि दिव्या टी.एस. ने 587 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। अंजलि चौधरी ने 582 और रिदम सांगवान ने 579 अंक बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिमरनप्रीत भी बनीं विजेता
जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 21 वर्षीय सिमरनप्रीत ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फाइनल में 39 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। द्वारम प्रनवी ने रजत और हरियाणा की पलक ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर क्वालिफिकेशन में पारिशा गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिमरनप्रीत 578 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पलक ने 575 और द्वारम प्रनवी ने 572 अंक बनाए।
टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम ने मारी बाजी
महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम ने 1726 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। टीम में शीतल प्रीतम देसाई (577), अभिदन्या अशोक पाटिल (575) और राही सरनोबत (574) शामिल रहीं। आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने 1722 अंकों के साथ रजत, जबकि हरियाणा की टीम ने 1718 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। जूनियर महिला टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली को रजत और पंजाब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।