{"_id":"6940db2b3ebeea59ef0b8678","slug":"lionel-messi-extends-india-visit-reaches-jamnagar-to-visit-anant-ambani-s-vantara-after-goat-india-tour-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lionel Messi: दिल्ली के बाद जामनगर पहुंचे मेसी, अनंत अंबानी के आमंत्रण पर वंतारा वन्यजीव केंद्र का करेंगे दौरा","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Lionel Messi: दिल्ली के बाद जामनगर पहुंचे मेसी, अनंत अंबानी के आमंत्रण पर वंतारा वन्यजीव केंद्र का करेंगे दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जामनगर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:38 AM IST
सार
लियोनल मेसी ने भारत दौरे को आगे बढ़ाते हुए जामनगर जाने की योजना बनाई है। नई दिल्ली में G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के समापन के बाद वह अनंत अंबानी के वंतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा करेंगे।
विज्ञापन
मेसी और अनंत अंबानी
- फोटो : PTI/ANI
विज्ञापन
विस्तार
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी का भारत दौरा एक अनोखे मोड़ पर पहुंच गया, जब वह आधिकारिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जामनगर पहुंचे। यह यात्रा अनंत अंबानी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर हुई, जहां मेसी वंतारा वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। मेसी के साथ इस दौरे में लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और GOAT इंडिया टूर के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
Trending Videos
#WATCH | Gujarat: Star footballers Lionel Messi and Luis Suárez arrive in Jamnagar
विज्ञापनविज्ञापन
They will visit Vantara and stay there tonight, and will be hosted by Anant Ambani, Director of Reliance Industries Limited pic.twitter.com/BIOEy6K1bi— ANI (@ANI) December 15, 2025
दिल्ली में हुआ टूर का भव्य समापन
GOAT इंडिया टूर 2025 का औपचारिक समापन 15 दिसंबर को नई दिल्ली में हुआ। इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। चार शहरों की इस ऐतिहासिक यात्रा का आखिरी पड़ाव दिल्ली बना, जहां अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने मेसी का जोरदार स्वागत किया।
GOAT इंडिया टूर 2025 का औपचारिक समापन 15 दिसंबर को नई दिल्ली में हुआ। इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। चार शहरों की इस ऐतिहासिक यात्रा का आखिरी पड़ाव दिल्ली बना, जहां अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने मेसी का जोरदार स्वागत किया।
अर्जेंटीना जर्सियों से पटा स्टेडियम
मेसी की अंतिम सार्वजनिक मौजूदगी ने दिल्ली को अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया। मौसम से जुड़ी हल्की देरी के बावजूद, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। चारों ओर अर्जेंटीना की जर्सियां, बैनर और नारों के बीच माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था। मेसी की यह झलक भले ही छोटी रही, लेकिन यादगार बन गई।
मेसी की अंतिम सार्वजनिक मौजूदगी ने दिल्ली को अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया। मौसम से जुड़ी हल्की देरी के बावजूद, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। चारों ओर अर्जेंटीना की जर्सियां, बैनर और नारों के बीच माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था। मेसी की यह झलक भले ही छोटी रही, लेकिन यादगार बन गई।
कोलकाता की अव्यवस्था से अलग रहा दिल्ली अध्याय
जहां कोलकाता चरण में अव्यवस्था और अफरातफरी की खबरें सामने आई थीं, वहीं दिल्ली का आयोजन अपेक्षाकृत बेहद सुचारु और व्यवस्थित रहा। इसी वजह से राजधानी में हुआ कार्यक्रम मेसी के पहले मल्टी-सिटी भारत दौरे का एक सटीक और सम्मानजनक समापन माना गया।
जहां कोलकाता चरण में अव्यवस्था और अफरातफरी की खबरें सामने आई थीं, वहीं दिल्ली का आयोजन अपेक्षाकृत बेहद सुचारु और व्यवस्थित रहा। इसी वजह से राजधानी में हुआ कार्यक्रम मेसी के पहले मल्टी-सिटी भारत दौरे का एक सटीक और सम्मानजनक समापन माना गया।
भारतीय प्रशंसकों के नाम मेसी का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर मेसी ने भारतीय प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने भारत में मिले प्यार और गर्मजोशी की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए खास रहा। मेसी ने भविष्य में फिर भारत लौटने और संभव हो तो यहां एक मैच खेलने की इच्छा भी जताई।
कार्यक्रम के समापन पर मेसी ने भारतीय प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने भारत में मिले प्यार और गर्मजोशी की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए खास रहा। मेसी ने भविष्य में फिर भारत लौटने और संभव हो तो यहां एक मैच खेलने की इच्छा भी जताई।
स्टेडियम से आगे बढ़ा मेसी का भारत सफर
हालांकि फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम दिल्ली में खत्म हो गए, लेकिन जामनगर में वंतारा का दौरा इस बात का संकेत है कि मेसी का भारत प्रवास सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। वन्यजीव संरक्षण से जुड़े इस दौरे के जरिए मेसी का भारत अनुभव स्टेडियम की दीवारों से आगे बढ़ गया है।
हालांकि फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम दिल्ली में खत्म हो गए, लेकिन जामनगर में वंतारा का दौरा इस बात का संकेत है कि मेसी का भारत प्रवास सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। वन्यजीव संरक्षण से जुड़े इस दौरे के जरिए मेसी का भारत अनुभव स्टेडियम की दीवारों से आगे बढ़ गया है।