{"_id":"693fb6732accb2c6ef037453","slug":"mumbai-police-thank-you-chants-echo-outside-wankhede-as-messi-fans-applaud-cops-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Messi in Mumbai: जश्न के माहौल में मेसी के फैंस ने क्यों लगाए धन्यवाद के नारे, वानखेड़े के बाहर ऐसा क्या हुआ?","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Messi in Mumbai: जश्न के माहौल में मेसी के फैंस ने क्यों लगाए धन्यवाद के नारे, वानखेड़े के बाहर ऐसा क्या हुआ?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:50 PM IST
सार
भारत के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मेसी को हर शहर में जबरदस्त प्यार मिला। इससे पहले वे कोलकाता और हैदराबाद भी जा चुके हैं। मुंबई में फैंस और पुलिस के बीच दिखा यह सम्मान और सौहार्द भारतीय खेल संस्कृति की खूबसूरत तस्वीर पेश करता है।
विज्ञापन
मुंबई पुलिस का आभार जताते मेसी फैंस
- फोटो : FCB MUMBAI/X
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के बाहर उस वक्त एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब हजारों लियोनल मेसी फैंस ने जश्न के बीच अचानक रुककर मुंबई पुलिस के लिए तालियां बजाईं। 'थैंक यू...थैंक यू' और 'मुंबई पुलिस थैंक यू' के नारों से माहौल गूंज उठा। यह दृश्य मेसी के भारत दौरे की सबसे भावुक झलकियों में से एक बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी भीड़ के बीच खड़े हैं और फैंस एक सुर में उनका आभार जता रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी की मुस्कान और आंखों में दिखती खुशी ने इस पल को और खास बना दिया।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी भीड़ के बीच खड़े हैं और फैंस एक सुर में उनका आभार जता रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी की मुस्कान और आंखों में दिखती खुशी ने इस पल को और खास बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Thank You @MumbaiPolice 🥺 pic.twitter.com/ZkT1DXkwPW
— FCB MUMBAI 🇮🇳 (@fcbmumbai) December 14, 2025
मेसी फैंस का रंग और जुनून
अधिकांश फैंस अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी में नजर आए, जबकि कई समर्थकों ने बार्सिलोना के रंग पहन रखे थे। यह नजारा मेसी के क्लब और अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक दिखा रहा था। हर तरफ सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था- मेसी...मेसी।
अधिकांश फैंस अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी में नजर आए, जबकि कई समर्थकों ने बार्सिलोना के रंग पहन रखे थे। यह नजारा मेसी के क्लब और अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक दिखा रहा था। हर तरफ सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था- मेसी...मेसी।
मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक उमड़ा सैलाब
GOAT टूर 2025 के मुंबई चरण से कई घंटे पहले ही हजारों फैंस मरीन ड्राइव पर जुटने लगे थे। तीन किलोमीटर लंबे इस समुद्री रास्ते पर भारी भीड़ के बावजूद ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन काफी हद तक सुचारू रहा। इसी वजह से फैंस ने मुंबई पुलिस की खुले दिल से सराहना की।
GOAT टूर 2025 के मुंबई चरण से कई घंटे पहले ही हजारों फैंस मरीन ड्राइव पर जुटने लगे थे। तीन किलोमीटर लंबे इस समुद्री रास्ते पर भारी भीड़ के बावजूद ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन काफी हद तक सुचारू रहा। इसी वजह से फैंस ने मुंबई पुलिस की खुले दिल से सराहना की।
वानखेड़े में मेसी का ऐतिहासिक स्वागत
जैसे ही लियोनल मेसी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, पूरा स्टेडियम 'मेसी...मेसी' के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। खेलों का यह महासंगम हर किसी के लिए यादगार बन गया।
जैसे ही लियोनल मेसी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, पूरा स्टेडियम 'मेसी...मेसी' के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। खेलों का यह महासंगम हर किसी के लिए यादगार बन गया।
प्रोजेक्ट महादेव का शुभारंभ
इस कार्यक्रम के दौरान मेसी ने 'प्रोजेक्ट महादेव' का औपचारिक शुभारंभ किया। यह महाराष्ट्र सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य में जमीनी स्तर पर फुटबॉल को मजबूत करना है। मेसी की मौजूदगी ने इस पहल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी।
इस कार्यक्रम के दौरान मेसी ने 'प्रोजेक्ट महादेव' का औपचारिक शुभारंभ किया। यह महाराष्ट्र सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य में जमीनी स्तर पर फुटबॉल को मजबूत करना है। मेसी की मौजूदगी ने इस पहल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी।