सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi Gifts Iconic Argentina No.10 World Cup Jersey to Sunil Chhetri in Emotional Night at Wankhede

Lionel Messi-Sunil Chhetri: जब सुनील छेत्री से मिले मेसी! हाथ मिलाया...शाबाशी दी; अर्जेंटीना की जर्सी भेंट की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 15 Dec 2025 09:00 AM IST
सार

वानखेड़े में कार्यक्रम का समापन सचिन और मेसी के नाम के नारों के साथ हुआ। हर चेहरा मुस्कुरा रहा था, हर दिल भरा हुआ था। अब दिल्ली में ‘GOAT इंडिया टूर’ का अंतिम पड़ाव होगा, लेकिन वानखेड़े की यह रात हमेशा याद रहेगी।

विज्ञापन
Lionel Messi Gifts Iconic Argentina No.10 World Cup Jersey to Sunil Chhetri in Emotional Night at Wankhede
छेत्री और मेसी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में वह दिन सिर्फ एक इवेंट नहीं था, बल्कि भावनाओं, यादों और सपनों का संगम था। क्रिकेट और फुटबॉल, दोनों खेलों के चाहने वालों के लिए यह पल किसी त्योहार से कम नहीं रहा, जब अर्जेंटीना के फुटबॉल सम्राट लियोनल मेसी अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत पहुंचे और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से एक ही मंच पर मिले।
Trending Videos

जहां इतिहास बोलता है, वहीं मेसी का स्वागत
वानखेड़े स्टेडियम, जिसने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जीतते देखा, विराट कोहली की 50वीं वनडे सेंचुरी का गवाह बना, उसी मैदान पर इस बार खेलों का एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। संगीत, फुटबॉल, क्रिकेट, बॉलीवुड और राजनीति, सब एक मंच पर थे। हर कोना मानो ‘पिक्चर ऑफ द डे’ बनने को तैयार था।
विज्ञापन
विज्ञापन

'मेसी… मेसी' और 'सचिन...सचिन' से गूंज उठा आसमान
कार्यक्रम की शुरुआत एंकर के जोशीले अंदाज से हुई। जैसे ही मेसी के नाम का जिक्र हुआ, स्टेडियम 'मेसी, मेसी, मेसी' के नारों से गूंज उठा। हर आंखें उस पल का इंतजार कर रही थीं, जब फुटबॉल का जादूगर सामने आएगा। वहां मौजूद सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक पल के गवान बने। इसके बाद जब सचिन के नाम का जिक्र हुआ तो फैंस ने मेसी...मेसी और सचिन...सचिन के नारे लगाने शुरू किए। यह पल रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
 

संगीत, संस्कृति और जोश का संगम
मशहूर डीजे चेतस ने मंच संभाला और बॉलीवुड और इंटरनेशनल गानों से माहौल बना दिया। एड शीरन का गाना ‘सफायर’, 2010 फीफा वर्ल्ड कप एंथम ‘वेभिंग फ्लैग’ और बी प्राक का ‘तेरी मिट्टी’, हर गाना भावनाओं को छूता गया। इसके बाद छात्रों की सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने आयोजन को भारतीय रंगों में रंग दिया।

फ्रेंडली मैच, लेकिन जज्बा पूरी तरह असली
इसके बाद भारतीय सितारों और मित्रा स्टार्स के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया। इंडियन स्टार्स की ओर से टाइगर श्रॉफ, जिम सर्भ, फुटबॉलर निखिल पूजारी और बाला देवी मैदान में उतरे। वहीं मित्रा स्टार्स में सुनील छेत्री के साथ बेंगलुरु एफसी के राहुल भेके और छिंगलेनसाना सिंह कोंशाम शामिल रहे।

जब मेसी मैदान में उतरे, वक्त थम सा गया
आखिरकार वह पल आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था। लियोनल मेसी अपने इंटर मियामी एफसी के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मैदान में उतरे। स्टेडियम का शोर आसमान छूने लगा। मेसी ने हाथ हिलाकर, मुस्कराकर दर्शकों के प्यार को स्वीकार किया, एक सच्चे महान खिलाड़ी की विनम्रता के साथ।

मेसी और छेत्री की मुलाकात: भारतीय फुटबॉल का ऐतिहासिक क्षण
मैच के बाद दोनों टीमें मेसी से मिलने के लिए कतार में खड़ी हुईं। तभी वह पल आया, जो भारतीय फुटबॉल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। लियोनल मेसी और सुनील छेत्री आमने-सामने आए, एक-दूसरे को गले लगाया। दो दिग्गज, दो देशों के नायक, सम्मान और भावनाओं से भरा दृश्य। भावनाओं का सबसे खूबसूरत पल तब आया, जब मेसी ने अपनी अर्जेंटीना नंबर 10 वर्ल्ड कप जर्सी, जिस पर उनके हस्ताक्षर थे, सुनील छेत्री को भेंट की।

वायरल वीडियो में छेत्री का ‘धन्यवाद’ सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी की आंखों में छलकता सम्मान था। फिर दोनों ने हाथ मिलाया। मेसी ने फिर छेत्री को शाबाशी भी दी। छेत्री ने भी इस दौरान मेसी नाम की जर्सी ही पहन रखी थी। मेसी मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं, जबकि छेत्री चौथे स्थान पर हैं। इस ऐतिहासिक मुलाकात ने फैंस का दिल जीत लिया।
 

नन्हे सपनों के साथ मेसी के सुनहरे पल
मेसी और उनके साथियों ने ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ से जुड़ी युवा महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। गेंद पास करना, मुस्कान बांटना, इन बच्चियों के लिए यह जिंदगी भर का सपना था। शायद भविष्य की किसी फीफा वर्ल्ड कप खिलाड़ी ने यहीं से अपने सपनों को नई उड़ान दी।

सम्मान, स्मृति और सपनों की बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेसी और उनके साथियों को सम्मानित किया और विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया। ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बच्चों को देखकर उन्हें भरोसा है कि भविष्य में ये भारत को फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा जाएगा।

सचिन और मेसी: जब दो युग एक मंच पर आए
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब सचिन तेंदुलकर मंच पर पहुंचे। क्रिकेट के भगवान और फुटबॉल के भगवान एक साथ। सचिन ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की। तस्वीरें इतिहास बन गईं। सचिन ने कहा, 'मैंने यहां अनगिनत यादें जी हैं। 2011 के स्वर्णिम पल आपकी वजह से संभव हुए। मेसी के बारे में क्या कहूं? उन्होंने सब कुछ हासिल किया है। उनकी सादगी और समर्पण उन्हें महान बनाता है। उम्मीद है भारतीय फुटबॉल भी ऊंचाइयों तक पहुंचे।

Image

Lionel Messi GOAT tour in India, Mumbai leg live updates (Screengrab)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed