सब्सक्राइब करें

Live

Messi in Delhi Live: दिल्ली रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे लियोनल मेसी, सामने आया वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 15 Dec 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Lionel Messi India Visit Day 3 Live Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। लियोनल मेसी के GOAT इंडिया टूर का आज तीसरा दिन है। मेसी आज दिल्ली में होंगे। इससे पहले वह कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का दौरा कर चुके हैं और तीनों ही शहर में उनकी यात्रा ऐतिहासिक रही। अब दिल्ली इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा।

Lionel Messi India Tour Day 3 Live Updates Argentina legend Messi Event in Delhi Today Check Full Schedule
डी पॉल, मेसी और सुआरेज दिल्ली आ रहे हैं - फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:56 PM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live: आगे क्या क्या करेंगे मेसी

लियोनेल मेसी दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और सीधे लीला पैलेस होटल पहुंचे, जहां वे चुनिंदा लोगों के साथ लगभग एक घंटे का मुलाकात सत्र आयोजित करेंगे। उनके अंतिम कार्यक्रमों में अरुण जेटली स्टेडियम में एक टिकट वाले कार्यक्रम में उपस्थिति और पुराना किला में एक फोटोशूट शामिल है, जिसके बाद वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होकर मियामी लौट जाएंगे।
02:54 PM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live: मेसी दिल्ली पहुंचे

दिल्ली के फैंस के लिए खुशखबरी! लियोनल मेसी का चार्टर विमान आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी में उतर चुका है। फुटबॉल के यह दिग्गज खिलाड़ी अब अपने होटल जाएगा। इसके बाद आगे के कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।
01:40 PM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live: मिनर्वा अकादमी के संस्थापक ने मेसी के बारे में कहा

मिनर्वा अकादमी के संस्थापक रणजीत बजाज कहते हैं, 'हम सभी लियोनल मेसी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है... बच्चों के लिए अपने आदर्श मेसी से मिलने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता... हैदराबाद और मुंबई में कार्यक्रम बहुत अच्छे से आयोजित किए गए हैं... जनता मेसी को देखने आई है, न कि राजनेता को।'
12:35 PM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली में मेसी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। एयरपोर्ट से उनके होटल तक रोड खाली कराई गई है, जबकि पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है। फैंस भी बेसब्री से दिल्ली में उनका इंतजार कर रहे हैं। कोई फैन मध्यप्रदेश के रीवा से उन्हें देखने आया है तो कोई अभी से ही एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए तैयार है। देखें वीडियो

12:21 PM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live : मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे मेसी

मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के अंतिम चरण के लिए दिल्ली रवाना होने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। उनका वीडियो सामने आया है। मेसी आज ही भारत से रवाना होंगे।
11:22 AM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live : फ्लाइट का समय

नई दिल्ली में लियोनल मेसी के सभी प्रशंसकों के लिए खुशखबरी! 2022 फीफा विश्व कप विजेता लियोनल मेसी की मुंबई से उड़ान दोपहर 12 बजे होगी। उनके दोपहर दो बजे तक नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:21 AM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात नहीं

दिल्ली पहुंचने के बाद लियोनल मेसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की खबरें थीं। हालांकि, अब यह मुलाकात संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन की यात्रा के लिए देश से रवाना हो चुके हैं।
11:21 AM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live : मेसी की फ्लाइट में देरी

लियोनल मेसी की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में देरी हो गई है। अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर को सुबह 9:15 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है।
11:18 AM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live : मेसी का दिल्ली का पूरा कार्यक्रम

लियोनल मेसी आज देरी से दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है और वह फिर लीला पैलेस होटल जाएंगे। दिल्ली में मेसी जिन गतिविधियों में भाग लेंगे, उनका पूरा कार्यक्रम यहां देखें-

सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक – लीला पैलेस होटल में लियोनल मेसी के साथ मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम।

दोपहर 12:35 बजे से 1:00 बजे तक – लियोनल मेसी और रोड्रिगो डी पॉल के साथ संयुक्त मीट एंड ग्रीट।

दोपहर 2:45 बजे से 2:55 बजे तक – लियोनल मेसी की भारत के मुख्य न्यायाधीश, थल सेना प्रमुख, अर्जेंटीना के राजदूत और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात।

दोपहर 2:55 बजे से 3:55 बजे तक – फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भव्य स्वागत समारोह। संगीत कार्यक्रम के साथ छोटे फुटबॉल मैदान पर सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच, इसके बाद खिलाड़ियों की लियोनल मेसी से मुलाकात।

शाम 3:55 बजे से 4:15 बजे तक – 22 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक। इस दौरान लियोनेल मेसी बच्चों के ‘रोंडो’ (टीकी-टाका) अभ्यास को देखेंगे।

शाम 4:15 बजे से 4:20 बजे तक – मेसी मैदान के बीच में पहुंचेंगे। दो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें उपहार भेंट करेंगे और बदले में मेसी उन्हें पहले से साइन की हुई दो जर्सी देंगे।

शाम 4:20 बजे से 4:35 बजे तक – मेसी मंच पर जाएंगे, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री, स्टेडियम के अध्यक्ष और कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक (कुल 7 लोग) उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मेसी पेनल्टी शूटआउट जीतने वाली सेलेब्रिटी टीम को ट्रॉफी देंगे और उनके साथ फोटो खिंचवाएंगे।

शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक – पुराना किला में एडिडास का विशेष कार्यक्रम।

शाम 5:30 बजे से 6:00 बजे तक – लियोनल मेसी भारतीय खेल सितारों से मुलाकात करेंगे, जिनमें रोहित शर्मा, पैरालंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन और ओलंपिक हाई जंप पदक विजेता निशाद कुमार शामिल हैं।

शाम 6:10 बजे – लियोनल मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

रात 8:00 बजे – मेसी की फ्लाइट के उड़ान भरने का निर्धारित समय।

11:11 AM, 15-Dec-2025

Messi in Delhi Live: दिल्ली रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे लियोनल मेसी, सामने आया वीडियो

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। लियोनल मेसी के GOAT इंडिया टूर का आज तीसरा दिन है। मेसी आज दिल्ली में होंगे। इससे पहले वह कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का दौरा कर चुके हैं और तीनों ही शहर में उनकी यात्रा ऐतिहासिक रही। अब दिल्ली इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed