{"_id":"693fac93ed50c55660053e07","slug":"are-your-lungs-insured-smoggy-delhi-welcomes-lionel-messi-as-goat-india-tour-reaches-final-stop-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Messi in Delhi: 'मेसी, क्या आपने फेफड़े का बीमा कराया?' दिल्ली आ रहे लियोनल को लेकर फैंस ने की मीम्स की बौछार","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Messi in Delhi: 'मेसी, क्या आपने फेफड़े का बीमा कराया?' दिल्ली आ रहे लियोनल को लेकर फैंस ने की मीम्स की बौछार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:07 PM IST
सार
Messi in Delhi: कार्यक्रम में शामिल होने वाले फैंस से अपील है कि वे स्टेडियम के नियमों का पालन करें, लंबी कतारों से बचने के लिए समय से पहले पहुंचें और किसी भी बदलाव के लिए आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखें। भारी भीड़ को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल और पहले से योजना बनाना बेहतर रहेगा।
विज्ञापन
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
घनी धुंध, जहरीली हवा और कम होती विजिबिलिटी...लियोनल मेसी के 'GOAT इंडिया टूर' के अंतिम पड़ाव के लिए जैसे ही दिल्ली तैयार हुई, राजधानी ने अपना वही परिचित चेहरा दिखाया। सोमवार सुबह दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, ट्रैफिक की रफ्तार थमी और ठंड के साथ-साथ स्मॉग ने पूरे शहर को ढक लिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया, वहीं तापमान गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में मेसी का दिल्ली पहुंचना जितना ऐतिहासिक है, उतना ही व्यंग्य का विषय भी बन गया।
Trending Videos
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
जैसे ही धुंध में लिपटी दिल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने मेसी के स्वागत को अपने अंदाज में जोड़ दिया। मास्क पहने लोग, धुंध में गायब सड़कें और ग्रे आसमान, इन सबके बीच एक मीम खासा वायरल हुआ। एक फैन ने लिखा, 'मेसी आपका दिल्ली में स्वागत है। सुना है आपका बाएं पैर पर 900 मिलियन डॉलर का बीमा है, फेफड़ों का क्या?' यह लाइन सिर्फ मजाक नहीं थी, बल्कि दिल्ली की हवा पर एक कड़वी सच्चाई का तंज भी।
जैसे ही धुंध में लिपटी दिल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने मेसी के स्वागत को अपने अंदाज में जोड़ दिया। मास्क पहने लोग, धुंध में गायब सड़कें और ग्रे आसमान, इन सबके बीच एक मीम खासा वायरल हुआ। एक फैन ने लिखा, 'मेसी आपका दिल्ली में स्वागत है। सुना है आपका बाएं पैर पर 900 मिलियन डॉलर का बीमा है, फेफड़ों का क्या?' यह लाइन सिर्फ मजाक नहीं थी, बल्कि दिल्ली की हवा पर एक कड़वी सच्चाई का तंज भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
मुंबई की चमक...अब दिल्ली की धुंध
दिल्ली का यह नजारा मुंबई से बिल्कुल उलट है। 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम लगभग परफेक्ट रहा, जहां मेसी ने सुनील छेत्री और सचिन तेंदुलकर के साथ मंच साझा किया। बच्चों के साथ फुटबॉल खेलना, पेनल्टी शूटआउट, जर्सी एक्सचेंज, यानी हर पल उत्सव जैसा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुंबई के क्राउड मैनेजमेंट की खुले तौर पर तारीफ की थी।
हालांकि, दिल्ली में धुंध और प्रदूषण से लोग परेशान हैं और इस बीच मेसी के आने की खुशी भी है। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे। एक ने लिखा मेसी के करियर गोल 900 के करीब हैं। दिल्ली का एक्यूआई इसे पीछे छोड़ देगा। वहीं, दूसरे यूजर ने धुंध की तस्वीर डाल लिखा मेसी और कोहली एक साथ खड़े हैं, लेकिन दिखाई नहीं दे रहे।
दिल्ली का यह नजारा मुंबई से बिल्कुल उलट है। 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम लगभग परफेक्ट रहा, जहां मेसी ने सुनील छेत्री और सचिन तेंदुलकर के साथ मंच साझा किया। बच्चों के साथ फुटबॉल खेलना, पेनल्टी शूटआउट, जर्सी एक्सचेंज, यानी हर पल उत्सव जैसा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुंबई के क्राउड मैनेजमेंट की खुले तौर पर तारीफ की थी।
हालांकि, दिल्ली में धुंध और प्रदूषण से लोग परेशान हैं और इस बीच मेसी के आने की खुशी भी है। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे। एक ने लिखा मेसी के करियर गोल 900 के करीब हैं। दिल्ली का एक्यूआई इसे पीछे छोड़ देगा। वहीं, दूसरे यूजर ने धुंध की तस्वीर डाल लिखा मेसी और कोहली एक साथ खड़े हैं, लेकिन दिखाई नहीं दे रहे।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
कोलकाता की अव्यवस्था से सबक
मुंबई की तारीफ इसलिए भी अहम रही क्योंकि कोलकाता में मेसी का पहला कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया था। भारी भीड़, टूटी बैरिकेडिंग, तोड़फोड़ और निराश फैंस के बीच मेसी को कार्यक्रम बीच में छोड़ना पड़ा। मामले में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता की गिरफ्तारी तक हुई। इसके बाद हैदराबाद और मुंबई में आयोजन बेहतर रहे, जिससे साफ हुआ कि सबक लिया गया है।
मुंबई की तारीफ इसलिए भी अहम रही क्योंकि कोलकाता में मेसी का पहला कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया था। भारी भीड़, टूटी बैरिकेडिंग, तोड़फोड़ और निराश फैंस के बीच मेसी को कार्यक्रम बीच में छोड़ना पड़ा। मामले में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता की गिरफ्तारी तक हुई। इसके बाद हैदराबाद और मुंबई में आयोजन बेहतर रहे, जिससे साफ हुआ कि सबक लिया गया है।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
दिल्ली में हाई-सिक्योरिटी, हाई-प्रोफाइल प्लान
दिल्ली पहुंचने पर मेसी के ठहरने के लिए चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस को लगभग किले में तब्दील कर दिया गया। पूरा एक फ्लोर उनके और उनके साथियों के लिए रिजर्व है। सूत्रों के मुताबिक, प्रेसिडेंशियल सुइट्स की कीमत 3.5 से सात लाख रुपये प्रति रात तक है और होटल स्टाफ को सख्त निर्देश हैं कि कोई जानकारी बाहर न जाए।
दिल्ली पहुंचने पर मेसी के ठहरने के लिए चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस को लगभग किले में तब्दील कर दिया गया। पूरा एक फ्लोर उनके और उनके साथियों के लिए रिजर्व है। सूत्रों के मुताबिक, प्रेसिडेंशियल सुइट्स की कीमत 3.5 से सात लाख रुपये प्रति रात तक है और होटल स्टाफ को सख्त निर्देश हैं कि कोई जानकारी बाहर न जाए।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
एक हैंडशेक की कीमत करोड़ों में
दिल्ली में मेसी के लिए बंद कमरे में ‘मीट एंड ग्रीट’ रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ कॉरपोरेट मेहमानों ने मेसी से मिलने के लिए एक करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। यह आंकड़ा ही बताता है कि मेसी सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता ग्लोबल ब्रांड हैं।
दिल्ली में मेसी के लिए बंद कमरे में ‘मीट एंड ग्रीट’ रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ कॉरपोरेट मेहमानों ने मेसी से मिलने के लिए एक करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। यह आंकड़ा ही बताता है कि मेसी सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता ग्लोबल ब्रांड हैं।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
सत्ता, खेल और सितारों से मुलाकात
मेसी की मुलाकात भारत के मुख्य न्यायाधीश, कई सांसदों और शीर्ष खेल सितारों से तय है। अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल क्लिनिक होगा, जबकि पुराना किला में एडिडास का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
मेसी की मुलाकात भारत के मुख्य न्यायाधीश, कई सांसदों और शीर्ष खेल सितारों से तय है। अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल क्लिनिक होगा, जबकि पुराना किला में एडिडास का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
रोहित से लेकर निकहत तक, चैंपियंस का संगम
पुराना किला में मेसी भारतीय खेल जगत के सितारों रोहित शर्मा, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और ओलंपिक पदक विजेता निशाद कुमार से मुलाकात करेंगे।
पुराना किला में मेसी भारतीय खेल जगत के सितारों रोहित शर्मा, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और ओलंपिक पदक विजेता निशाद कुमार से मुलाकात करेंगे।
मेसी आज दिल्ली में
- फोटो : PTI
धुंध के बीच GOAT का आखिरी सलाम
शाम करीब 6:15 बजे मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात 8 बजे भारत से विदा लेंगे। धुंध, स्मॉग, मीम्स और हाई-सिक्योरिटी के बीच दिल्ली में मेसी का यह आखिरी पड़ाव भारत में उनके GOAT टूर की सबसे अलग तस्वीर बनकर दर्ज होगा।
शाम करीब 6:15 बजे मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात 8 बजे भारत से विदा लेंगे। धुंध, स्मॉग, मीम्स और हाई-सिक्योरिटी के बीच दिल्ली में मेसी का यह आखिरी पड़ाव भारत में उनके GOAT टूर की सबसे अलग तस्वीर बनकर दर्ज होगा।
सचिन और मेसी
- फोटो : PTI
दिल्ली में लियोनल मेसी के कार्यक्रम
मेसी टूर का कार्यक्रम अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां देश के सबसे बड़े क्रिकेट मैदानों में से एक को फुटबॉल के जश्न में बदला जाएगा। यह आयोजन किसी प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैच की बजाय पूरी तरह फैन-फोकस्ड इवेंट होगा। कार्यक्रम में मेसी की मंच पर मौजूदगी, फैंस से बातचीत और उनके शानदार करियर को समर्पित खास पल देखने को मिलेंगे।
आयोजकों के मुताबिक, यह कोई पूरा फुटबॉल मैच नहीं होगा। इसका मुख्य फोकस मेसी की मौजूदगी, फैंस के साथ उनका जुड़ाव और उनके फुटबॉल सफर को दर्शाने वाले विशेष सेगमेंट्स पर रहेगा। खास तौर पर उन भारतीय फैंस के लिए यह अनुभव खास होगा, जो अब तक मेसी को केवल टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देखते आए हैं।
मेसी टूर का कार्यक्रम अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां देश के सबसे बड़े क्रिकेट मैदानों में से एक को फुटबॉल के जश्न में बदला जाएगा। यह आयोजन किसी प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैच की बजाय पूरी तरह फैन-फोकस्ड इवेंट होगा। कार्यक्रम में मेसी की मंच पर मौजूदगी, फैंस से बातचीत और उनके शानदार करियर को समर्पित खास पल देखने को मिलेंगे।
आयोजकों के मुताबिक, यह कोई पूरा फुटबॉल मैच नहीं होगा। इसका मुख्य फोकस मेसी की मौजूदगी, फैंस के साथ उनका जुड़ाव और उनके फुटबॉल सफर को दर्शाने वाले विशेष सेगमेंट्स पर रहेगा। खास तौर पर उन भारतीय फैंस के लिए यह अनुभव खास होगा, जो अब तक मेसी को केवल टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देखते आए हैं।
सचिन और मेसी
- फोटो : PTI
टिकट और एंट्री से जुड़ी जानकारी
GOAT टूर दिल्ली इवेंट के टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। टिकट की कीमतें और कैटेगरी सीटिंग और एक्सेस के आधार पर अलग-अलग होंगी। मेसी की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए फैंस को सलाह दी जाती है कि वे जल्दी टिकट बुक करें। एंट्री गाइडलाइंस और टाइमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी इवेंट की तारीख के करीब साझा की जाएगी।
भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए यादगार पल
मेसी की यह यात्रा भारत में फुटबॉल को लेकर नई ऊर्जा भर रही है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सुपरस्टार्स का भारत आकर फैन इवेंट करना दुर्लभ होता है, ऐसे में GOAT टूर एक बार फिर भारत को ग्लोबल फुटबॉल मैप पर ला रहा है। युवा खिलाड़ियों और लंबे समय से मेसी को फॉलो कर रहे प्रशंसकों के लिए उन्हें लाइव देखना एक यादगार अनुभव होने वाला है।
GOAT टूर दिल्ली इवेंट के टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। टिकट की कीमतें और कैटेगरी सीटिंग और एक्सेस के आधार पर अलग-अलग होंगी। मेसी की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए फैंस को सलाह दी जाती है कि वे जल्दी टिकट बुक करें। एंट्री गाइडलाइंस और टाइमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी इवेंट की तारीख के करीब साझा की जाएगी।
भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए यादगार पल
मेसी की यह यात्रा भारत में फुटबॉल को लेकर नई ऊर्जा भर रही है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सुपरस्टार्स का भारत आकर फैन इवेंट करना दुर्लभ होता है, ऐसे में GOAT टूर एक बार फिर भारत को ग्लोबल फुटबॉल मैप पर ला रहा है। युवा खिलाड़ियों और लंबे समय से मेसी को फॉलो कर रहे प्रशंसकों के लिए उन्हें लाइव देखना एक यादगार अनुभव होने वाला है।