{"_id":"693fbac7bfdd4bb163089186","slug":"messi-s-kolkata-event-5-arrested-for-vandalism-at-salt-lake-stadium-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lionel Messi: मेसी के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में तोड़फोड़, कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Lionel Messi: मेसी के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में तोड़फोड़, कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:07 PM IST
सार
मेसी 13 दिसंबर को GOAT टूर के पहले दिन कोलकाता पहुंचे थे। हालांकि, वह सॉल्ट लेक स्टेडियम से जल्दी निकल गए थे और फिर फैंस ने बवाल मचाया था। कोलकाता पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
विज्ञापन
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस अव्यवस्था और हिंसा के सिलसिले में की गई है, जिसने 13 दिसंबर को हुए कार्यक्रम को विवादों में ला दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बिधाननगर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बसुदेव दास, संजय दास और अभिजीत दास के रूप में हुई है। इन पर स्टेडियम परिसर में तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक, दो और लोग, जिनकी पहचान शुभप्रतिम डे, गौरव बसु के रूप में हुई है, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें धारा 221, धारा 132, धारा 121/1, धारा 121(2), धारा 324(5), धारा 117(2), धारा 118(2) और धारा 3(5) शामिल हैं।
मुख्य आयोजक को कोर्ट से नहीं मिली राहत
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही बिधाननगर कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी और आयोजन से जुड़े सताद्रु दत्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
हैदराबाद जाने से पहले हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सताद्रु दत्ता हैदराबाद के लिए रवाना होने की तैयारी में थे, तभी कोलकाता पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उन पर कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन और सुरक्षा में भारी चूक के आरोप हैं।
पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन
सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के बाद राज्य सरकार ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और हुए नुकसान का जायजा लिया। पैनल के सदस्य और राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। तीन सदस्यीय टीम ने भारत के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक सॉल्ट लेक स्टेडियम में टूटी हुई प्लास्टिक कुर्सियों, मुड़ी हुई धातु की बैरिकेडिंग और गैलरियों में फैले कचरे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस असीम कुमार राय की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने उस स्थान से जांच शुरू की, जहां से लियोनल मेसी ने स्टेडियम में प्रवेश किया था, और अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने मेसी की गतिविधियों और मूवमेंट को ट्रेस करने की भी कोशिश की। जस्टिस असीम कुमार राय ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। घटना कल हुई थी और हम अगले ही दिन स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं। हमें थोड़ा समय दीजिए।' इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मेसी और फुटबॉल प्रशंसकों से माफी मांगी और जिम्मेदारी तय करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की।
अव्यवस्था की वजह जल्दी निकले मेसी
बता दें कि मेसी के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। अव्यवस्था बढ़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए और मेसी को स्टेडियम से जल्दी निकलना पड़ा। गुस्से में फैंस ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, स्टेडियम की सीटों को नुकसान पहुंचा। साथ ही फैंस ने बोतलें और कुर्सियां भी पुलिस पर फेंकीं। पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोलकाता पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बिधाननगर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बसुदेव दास, संजय दास और अभिजीत दास के रूप में हुई है। इन पर स्टेडियम परिसर में तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक, दो और लोग, जिनकी पहचान शुभप्रतिम डे, गौरव बसु के रूप में हुई है, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें धारा 221, धारा 132, धारा 121/1, धारा 121(2), धारा 324(5), धारा 117(2), धारा 118(2) और धारा 3(5) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आयोजक को कोर्ट से नहीं मिली राहत
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही बिधाननगर कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी और आयोजन से जुड़े सताद्रु दत्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
हैदराबाद जाने से पहले हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सताद्रु दत्ता हैदराबाद के लिए रवाना होने की तैयारी में थे, तभी कोलकाता पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उन पर कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन और सुरक्षा में भारी चूक के आरोप हैं।
पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन
सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के बाद राज्य सरकार ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और हुए नुकसान का जायजा लिया। पैनल के सदस्य और राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। तीन सदस्यीय टीम ने भारत के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक सॉल्ट लेक स्टेडियम में टूटी हुई प्लास्टिक कुर्सियों, मुड़ी हुई धातु की बैरिकेडिंग और गैलरियों में फैले कचरे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस असीम कुमार राय की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने उस स्थान से जांच शुरू की, जहां से लियोनल मेसी ने स्टेडियम में प्रवेश किया था, और अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने मेसी की गतिविधियों और मूवमेंट को ट्रेस करने की भी कोशिश की। जस्टिस असीम कुमार राय ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। घटना कल हुई थी और हम अगले ही दिन स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं। हमें थोड़ा समय दीजिए।' इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मेसी और फुटबॉल प्रशंसकों से माफी मांगी और जिम्मेदारी तय करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की।
अव्यवस्था की वजह जल्दी निकले मेसी
बता दें कि मेसी के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। अव्यवस्था बढ़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए और मेसी को स्टेडियम से जल्दी निकलना पड़ा। गुस्से में फैंस ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, स्टेडियम की सीटों को नुकसान पहुंचा। साथ ही फैंस ने बोतलें और कुर्सियां भी पुलिस पर फेंकीं। पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोलकाता पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।