यूपी में 85 लाख की लूट: मुनीम की चलती बाइक पर बदमाशों ने मारी लात, तमंचा दिखा ले गए पिट्ठू बैग में रखे रुपये
यूपी के हापुड़ में हाईवे पर तमंचे के बल पर मुनीम से 85 लाख की लूट की वारदात हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की बाइक में लात मारकर टक्कर मारी और सारा पैसा लूटकर ले गए।
विस्तार
सोमवार को यूपी के हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास घी तेल व्यापारी के मुनीम से तमंचे के बल पर 85 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार दादरी निवासी अजय पाल घी तेल व्यापारी गोपाल के यहां मुनीम का कार्य करते हैं। सोमवार को वह हापुड़ के दो व्यापारियों के यहां से रुपये वसूल कर बाइक से वापस लौट रहे थे। एक व्यापारी से 55 लाख और दूसरे व्यापारी से 30 लाख रुपये लेकर वह हाईवे के रास्ते गाजियाबाद जा रहे थे।
जैसे ही अजय पाल सरस्वती अस्पताल के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मारकर उसे गिरा दिया। इससे पहले अजय पाल संभल पाते बदमाशों ने तमंचा निकालकर डराया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। हाईवे पर दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट की जानकारी हुई है। बदमाशों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।