Balotra News: रफ्तार का कहर! बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पूर्व पार्षद की मौत
शनिवार शाम बालोतरा शहर एक दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। तेज गति से चल रही एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में शहर के जाने-माने सामाजिक चेहरे, पूर्व पार्षद और वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया।
विस्तार
बालोतरा शहर में शनिवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। पचपदरा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ पत्रकार भंवरलाल पंवार (57) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति काफी तेज थी। अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल को संभलने का कोई मौका नहीं मिला और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भंवरलाल पंवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही बालोतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, यातायात को नियंत्रित कराया और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
भंवरलाल पंवार बालोतरा शहर में एक जाना-पहचाना नाम थे। वे पूर्व में पार्षद रह चुके थे और लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। सामाजिक मुद्दों पर बेबाक लेखनी और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने के कारण उनकी अलग पहचान थी। उनके आकस्मिक निधन की खबर फैलते ही पत्रकार जगत, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने इसे शहर के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पचपदरा रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताई। लोगों ने सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।