{"_id":"67ebb172532d7a63970dbad7","slug":"banswara-news-rajkumar-roat-s-big-statement-on-waqf-board-law-accuses-bjp-of-conspiracy-2025-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: वक्फ बोर्ड कानून को लेकर राजकुमार रौत ने कह दी बड़ी बात, साजिश रचने का आरोप लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: वक्फ बोर्ड कानून को लेकर राजकुमार रौत ने कह दी बड़ी बात, साजिश रचने का आरोप लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 01 Apr 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
बांसवाड़ा और डूंगरपुर सांसद ने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ भाजपा की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि ये कानून नफरत का माहौल पैदा करेगा
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रौत ने एक बड़ा बयान दिया है। सांसद ने इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया और अल्पसंख्यकों की जमीन हड़पने का एक तरीका बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक ऐसा कानून लाकर अब अल्पसंख्यक समुदाय की जमीन पर कब्जा करने की योजना बनाई है और इसके बदले उन्हें कुछ साड़ी और मिठाई बांटकर खुश करने की कोशिश की जा रही है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए कहा- यह कानून देश में नफरत का माहौल पैदा करेगा और समुदायों के बीच तनाव बढ़ाएगा। वक्फ बोर्ड की जमीन किसी से छीनी हुई नहीं है। यह जमीन दान में मिली थी, किसी का शोषण करके, कब्जा करके कोई वक्फ बोर्ड नहीं बना है। सरकार को इसे हड़पने का कोई अधिकार नहीं बनता। उन्होंने यह भी कहा कि कई सरकारी दफ्तर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने हैं, लेकिन वे ना तो हड़पे गए हैं और ना ही कब्जा किए गए हैं, यह जमीन तो दान में दी गई थी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, ज्योतिषाचार्यों के बाद अब मौसम विभाग की चेतावनी
सांसद ने कहा कि भाजपा ने हिन्दुत्व के नाम पर देश में नफरत फैलाने की कोशिश की है और यह देश के लिए भविष्य में घातक साबित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक माहौल तैयार किया है, जहां मुस्लिम समुदाय को उनके पहनावे से पहचानने की कोशिश की जा रही है।
बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप भी इतिहास के नाम पर छेड़छाड़ की बात करते हैं, तो सांसद ने आदिवासी हिन्दू को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- आदिवासी हिन्दू नहीं हैं, यह विषय भविष्य और वर्तमान से जुड़ा हुआ है। अगर हम यह कहते हैं कि आदिवासियों की पूजा पद्धति अलग है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी और धर्म का अपमान कर रहे हैं। आदिवासियों की अपनी परंपरा है जैसा कि जैन धर्म में हिन्दू देवी-देवताओं में विश्वास होता है, लेकिन उनकी एक अलग पहचान होती है।
ये भी पढ़ें: Toll hike in Rajasthan: आज से जयपुर-अजमेर हाईवे पर सफर हुआ महंगा, टोल टैक्स में 10 से 70 रुपए तक बढ़ोतरी
सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिन्दुत्व के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, जिससे आने वाले समय में देश को बहुत नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कानून गलत है और सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। इस तरह के कदमों से देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा। सांसद ने अंत में कहा कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो अगले 15-20 वर्षों में लोग इसे इतिहास में एक ऐसे दौर के रूप में देखेंगे, जो देश के लिए नुकसानदायक था।