सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Brother hacked to death with axe for refusing to go to church relatives accused forcing religious conversion

Rajasthan: चर्च जाने से इनकार पर कुल्हाड़ी से काटकर भाई की हत्या, रिश्तेदारों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 29 Oct 2025 10:44 PM IST
सार

Banswara News: पुलिस ने बताया कि 6 भाइयों का परिवार है। सबसे बड़ा भाई कालू और दूसरे नंबर का कमलेश सोलंकी भील हैं। कालू का चार छोटे भाई विनोद, राकेश, रविंद्र और दीतेश सोलंकी भील के बीच विवाद हुआ। विवाद की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
Brother hacked to death with axe for refusing to go to church relatives accused forcing religious conversion
मृतक कालू भील तथा शोकाकुल परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभुपुरा गांव में कथित रूप से चर्च जाने से इनकार करने पर एक युवक की उसके भाइयों ने रिश्तेदारों के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि रिश्तेदार धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। इनकार करने पर पीटने के बाद सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने जबरन चर्च ले जाने की बात से इनकार किया है।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार मृतक कालू पुत्र लक्ष्मण सोलंकी भील शंभूपुरा गांव निवासी है। आरंभिक पूछताछ में उसकी पत्नियों जीवी और मंगली व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि कालू के भाई और कुछ अन्य रिश्तेदार उसे चर्च ले जाकर पादरी से मुलाकात करवाना चाहते थे। कालू ने उनके साथ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए भाइयों विनोद, राकेश, रविंद्र और दीतेश सहित उनके परिवार के लोगों ने कालू के साथ मारपीट की। पिटाई से चीखने-चिल्लाने पर भी उसे पीटते रहे। इसके बाद सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे कालू निढाल हो गया। यह देख हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद परिजन कालू को लेकर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Rajasthan: बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ

कलिंजरा थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि 6 भाइयों का परिवार है। सबसे बड़ा भाई कालू और दूसरे नंबर का कमलेश सोलंकी भील हैं। कालू का चार छोटे भाई विनोद, राकेश, रविंद्र और दीतेश सोलंकी भील के बीच विवाद हुआ। विवाद की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतक कालू के दो पत्नियों से दो बेटे और एक बेटी है।

यह भी पढ़ें- Jaipur: केरोसिन ऑयल के गोदाम में भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप; कई घर खाली कराए गए, डेढ़ घंटे बाद भी काबू नहीं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed