{"_id":"68ff4e31bc76f006f6090de9","slug":"leopard-shot-with-shotgun-20-pellets-found-in-its-body-banswara-news-c-1-1-noi1402-3559898-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: साबला वन क्षेत्र में मिला था तेंदुए का शव; शॉटगन से मारी गई गोलियां, फिर सिर-पंजे काट ले गए शिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: साबला वन क्षेत्र में मिला था तेंदुए का शव; शॉटगन से मारी गई गोलियां, फिर सिर-पंजे काट ले गए शिकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 10:04 PM IST
सार
Dungarpur News: डूंगरपुर में सिर और पंजे कटे तेंदुए का शव मिलने के मामले में शिकार की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम में शरीर में 20 छर्रे मिले। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीन जांच टीमें गठित की हैं।
विज्ञापन
शॉटगन से गोली मारकर किया गया था तेंदुए का शिकार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांसवाड़ा के समीपवर्ती डूंगरपुर जिले के साबला वन क्षेत्र के माल गांव के पास झाड़ियों में सिर और पंजे कटे तेंदुए का शव मिलने के मामले में शिकार की पुष्टि हो गई है। उदयपुर में हुए पोस्टमार्टम में तेंदुए के शरीर में 20 छर्रे मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसकी शॉटगन से हत्या की गई थी।
पोस्टमार्टम में खुलासा- शरीर में मिले 20 छर्रे
तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम उदयपुर के पशु चिकित्सक डॉ. महेंद्र मेहता ने किया। उन्होंने बताया कि तेंदुए के सिर और आसपास के हिस्से में 12 छर्रे, जबकि शरीर के अन्य भागों में 8 छर्रे पाए गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि पहले तेंदुए को गोली मारी गई और बाद में उसका सिर व पंजे काट लिए गए। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार उदयपुर में ही किया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पुष्कर पशु मेले में चमका 15 करोड़ का घोड़ा ‘शाहबाज’, चंडीगढ़ के गैरी गिल हैं मालिक
वन विभाग ने दर्ज किया मामला, तीन जांच टीमें गठित
डूंगरपुर वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, एसीएफ गौतमलाल मीणा और आसपुर रेंजर सोनम मीणा की अगुवाई में तीन अलग-अलग जांच टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें पुलिस के सहयोग से इलाके में जांच कर रही हैं। टीमों ने माल गांव, बोड़ीगामा, काब्जा, पिण्डावल और साबला गांवों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मिला था सिर और पंजे कटा शव
साबला वनखंड के पिण्डावल से पूंजपुर मार्ग पर खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में तेंदुए का शव मिला था। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी थी। वनपाल चंद्रवीर सिंह ने बताया कि तेंदुए की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। शव का सिर और चारों पंजे गायब थे, जिससे यह आशंका जताई गई थी कि तेंदुए का शिकार कर अंग काट लिए गए हैं। पोस्टमार्टम में छर्रे मिलने के बाद यह आशंका अब सत्य साबित हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Pushkar Fair 2025: पांच साल की उम्र में बना 285 बच्चों का पिता, 11 करोड़ कीमत; क्यों सुर्खियों में है ‘बादल’
Trending Videos
पोस्टमार्टम में खुलासा- शरीर में मिले 20 छर्रे
तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम उदयपुर के पशु चिकित्सक डॉ. महेंद्र मेहता ने किया। उन्होंने बताया कि तेंदुए के सिर और आसपास के हिस्से में 12 छर्रे, जबकि शरीर के अन्य भागों में 8 छर्रे पाए गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि पहले तेंदुए को गोली मारी गई और बाद में उसका सिर व पंजे काट लिए गए। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार उदयपुर में ही किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पुष्कर पशु मेले में चमका 15 करोड़ का घोड़ा ‘शाहबाज’, चंडीगढ़ के गैरी गिल हैं मालिक
वन विभाग ने दर्ज किया मामला, तीन जांच टीमें गठित
डूंगरपुर वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, एसीएफ गौतमलाल मीणा और आसपुर रेंजर सोनम मीणा की अगुवाई में तीन अलग-अलग जांच टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें पुलिस के सहयोग से इलाके में जांच कर रही हैं। टीमों ने माल गांव, बोड़ीगामा, काब्जा, पिण्डावल और साबला गांवों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मिला था सिर और पंजे कटा शव
साबला वनखंड के पिण्डावल से पूंजपुर मार्ग पर खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में तेंदुए का शव मिला था। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी थी। वनपाल चंद्रवीर सिंह ने बताया कि तेंदुए की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। शव का सिर और चारों पंजे गायब थे, जिससे यह आशंका जताई गई थी कि तेंदुए का शिकार कर अंग काट लिए गए हैं। पोस्टमार्टम में छर्रे मिलने के बाद यह आशंका अब सत्य साबित हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Pushkar Fair 2025: पांच साल की उम्र में बना 285 बच्चों का पिता, 11 करोड़ कीमत; क्यों सुर्खियों में है ‘बादल’