{"_id":"6815af78333db07f4e014266","slug":"the-person-who-set-up-mini-bangladesh-in-ahmedabad-was-arrested-from-banswara-rajasthan-police-unaware-banswara-news-c-1-1-noi1402-2903551-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: अहमदाबाद में 'मिनी बांग्लादेश' बसाने वाला बांसवाड़ा से गिरफ्तार, जिला पुलिस रही बेखबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: अहमदाबाद में 'मिनी बांग्लादेश' बसाने वाला बांसवाड़ा से गिरफ्तार, जिला पुलिस रही बेखबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 03 May 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
अहमदाबाद पुलिस उपायुक्त अजीत राजियान के अनुसार, क्राइम ब्रांच को लल्ला पठान के बांसवाड़ा के मोटी झेर गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है।
गुजरात पुलिस की गिरफ्त में लल्ला पठान।
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात क्राइम ब्रांच पुलिस ने अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध निर्माण, 20 हजार रुपये लेकर फर्जी आधार कार्ड और रेंट एग्रीमेंट बनाकर बांग्लादेशियों को पनाह देने वाले मुख्य आरोपी लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहारी को बांसवाड़ा के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के मोटी झेर गांव से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस गिरफ्तारी से बांसवाड़ा पुलिस पूरी तरह बेखबर रही।
Trending Videos
अहमदाबाद पुलिस उपायुक्त अजीत राजियान के अनुसार, क्राइम ब्रांच को लल्ला पठान के बांसवाड़ा के मोटी झेर गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटी झेर गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला लल्ला पठान चंडोला तालाब की करीब 3 लाख स्क्वेयर मीटर जमीन पर मिट्टी डालकर 7 हजार अवैध झोपड़ियां और मकान बना चुका था। इनमें से 4 हजार अवैध निर्माण अब तक गिराए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी,तो वे सुरक्षित रहेंगी
आरोपी लल्ला इन अवैध मकानों को बांग्लादेशियों को किराए पर देकर उन्हें पनाह देता था। वह प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपये लेकर उन्हें फर्जी आधार कार्ड और रेंट एग्रीमेंट बनवाकर पहचान दिलाता था। इसके अतिरिक्त पानी के लिए हर किराएदार से रोजाना 20 रुपये और पार्किंग के लिए प्रतिदिन 125 रुपये वसूलता था।
सोना और नकदी बरामद
पुलिस के अनुसार, लल्ला पठान के घरों से 9 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम सोना, पैसे गिनने की मशीन, कई फर्जी दस्तावेज और लेटरहेड बरामद किए गए हैं। उसके पास चार मकान और चार गाड़ियां हैं। लल्ला की चार पत्नियां और नौ बच्चे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लल्ला पर पहले से ही दो अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब तक क्राइम ब्रांच इस मामले में 200 बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: भाजपा के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ी, डॉ. अर्चना सुसाइड केस में गोठवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका
कई जगह बना रखी है संपत्ति
पूछताछ में लल्ला ने बताया कि अहमदाबाद में चंडोला के अलावा चौकीदार बाबा की दरगाह, शाहआलम, अहमदाबाद शहर, नूर अहमद सोसायटी और दाणीलिमडा में भी उसके मकान हैं। उसने अपने काले धंधों से कमाई गई संपत्ति को छिपाने के लिए सात बैंक खाते खुलवा रखे थे। उसकी दो बेटियां मेडिकल की शिक्षा ले रही हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।