सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara BJP-Congress at loggerheads over foundation stone laying of Upper High Level Canal

Banswara: अपर हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास को लेकर BJP-कांग्रेस में ठनी, अलग-अलग स्थान पर रखी जानी है नींव

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 11 Apr 2025 09:16 PM IST
सार

विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि इस कैनाल की स्वीकृति पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने 12 जून 2023 को इसका शिलान्यास कर आधारशिला भी रखी थी।

विज्ञापन
Banswara BJP-Congress at loggerheads over foundation stone laying of Upper High Level Canal
माही बांध (इसका पानी असिंचित क्षेत्र में ले जाने के लिए अपर हाई लेवल कैनाल का निर्माण होना है) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा जिले में असिंचित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हजारों करोड़ की लागत से बनने वाली अपर हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास का कार्यक्रम शनिवार को प्रस्तावित है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के आलानेताओं के बीच बयानबाजी से राजनीतिक पारा चढ़ गया है।

Trending Videos


अपर हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित पूर्व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी आदि नेता पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बागीदौरा क्षेत्र के बारी में नहर की 46 किमी पर टनल,  सज्जनगढ़ में नहर के किमी 71 पर ऑपन कैनाल सेक्शन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद रोहनिया में नहर के किमी 102 डिग्गी तथा फलवा (आनंदपुरी) नहर के किमी 95 पर पाइप लाइन एवं एचडीपीई का शिलान्यास होना है। इसके लिए जल संसाधन विभाग और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी की ओर से तैयारी भी पूरी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: मदन राठौर बोले- अगर हम इनका भ्रम नहीं तोड़ पाए तो नया मोदी पैदा करने में एक हजार साल लगेंगे

कांग्रेस ने जताई आपत्ति
इधर, अपर हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि इस कैनाल की स्वीकृति पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई थी तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने 12 जून 2023 को इसका शिलान्यास कर आधारशिला भी रखी थी। आधारशिला के तुरंत बाद से उक्त कैनाल पर संबंधित विभाग द्वारा पिछले एक साल से कार्य जारी है, जिसमें कई किसानों की भूमि और उनके मकान पर काम किया जा रहा है। उनकी फसल नष्ट की गई। इतना समय बीत जाने के बाद भी जिन लोगों की भूमि और मकान पर कार्य किया गया या किया जाना है, उनको नियम से मुआवजा नहीं मिला है। इसी स्थिति में जिन-जिन पंचायत में कैनाल निकलनी है, वहां सभी किसान मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित हैं और उनके द्वारा विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लाडो और लखपति दीदी सहित 25 स्कीम्स को फ्लैगशिप का दर्जा, हर महीने होगी इनकी मॉनिटरिंग

गलत परंपरा, शिष्टाचार के खिलाफ
उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वयं शिलान्यास करने के बाद भी तत्कालीन मंत्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीतिक लाभ लेने तथा लोगों को भ्रमित करने की नियत से राजस्थान सरकार के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ 12 अप्रैल को पुनः शिलान्यास कर रहे हैं, जो गलत परम्परा और शिष्टाचार के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में तेज हवाओं और अंधड़ से बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

दोबारा शिलान्यास अनुचित
कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैनाल की आधारशिला रखी, शिलान्यास किया, उनका भी अपमान किया जा रहा है। इस कृत्य से जनता में काफी रोष है। जो शिलान्यास एक बार हो चुका है, उसी का पुनः शिलान्यास करना अनुचित है।  शिलान्यास कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि इसे लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है। इस दौरान विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, नानालाल निनामा, रमिला खड़िया, पूर्व सभापति राजेश टेलर, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तेली, नवाब फौजदार, डायालाल गर्ग आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed