{"_id":"68f5f398711638a4f00bb387","slug":"uproar-three-months-after-the-death-of-the-teenager-banswara-news-c-1-1-noi1402-3539769-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद बवाल, आरोपियों के घरों पर हमला; पुलिस से झूमाझटकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद बवाल, आरोपियों के घरों पर हमला; पुलिस से झूमाझटकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Banswara News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद परिजनों ने कथित आरोपियों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की। पुलिस से झूमाझटकी में एक आरोपी छुड़ा लिया गया। थानाधिकारी घायल हुए और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस थाना दोवड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांसवाड़ा के समीपवर्ती डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव में तीन महीने पुराने किशोर की मौत के मामले ने रविवार रात अचानक हिंसक रूप ले लिया। मृतक के परिजनों ने कथित आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Trending Videos
पेड़ पर लटका मिला था किशोर का शव
पुलिस के अनुसार, गरड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय गोविंद अहारी का शव तीन महीने पहले 23 जुलाई को गांव की नई बस्ती में एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला था। उस समय परिजनों ने गांव के ही कमलेश कटारा और उसके परिवार पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। मामला शांत हो गया था, लेकिन रविवार रात परिजन फिर भड़क उठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने किया हमला, महिलाओं ने घरों में छिपकर बचाई जान
रविवार देर रात मृतक के पिता मोहन अहारी, चाचा पन्ना अहारी और अन्य रिश्तेदार कथित आरोपी कमलेश कटारा के घर पहुंचे और वहां पत्थरबाजी व तोड़फोड़ कर दी। बताया गया कि उस समय घर के पुरुष सदस्य मजदूरी के लिए अहमदाबाद गए हुए थे, जबकि घर में मौजूद महिलाओं ने दरवाजे बंद कर अंदर छिपकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘GST स्लैब घटने से बाजार में लौटी रौनक, पीएम मोदी ने देश को दी डबल दीपावली’, बोले शेखावत
पुलिस से धक्का-मुक्की, आरोपी को छुड़ाकर ले गए
घटना की सूचना मिलते ही दोवड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मोहन अहारी और पन्ना अहारी को पकड़ लिया। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने धक्का-मुक्की कर पन्ना को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस झड़प में थानाधिकारी भंवरसिंह के कान पर हल्की चोट आई। पुलिस ने गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
भंवरसिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों और समर्थकों के खिलाफ हमला, तोड़फोड़ और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: फूड विभाग ने दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर की सख्त कार्रवाई, 400 लीटर दूध किया नष्ट; नकली घी जब्त