{"_id":"68c4f925aa8dff5b470c7d02","slug":"baran-news-girl-falls-from-50-foot-high-swing-at-baran-dol-fair-safety-lapses-spark-panic-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baran News: 50 फीट ऊंचे झूले से गिरी युवती, बारां डोल मेले में हुआ हादसा, सुरक्षा में लापरवाही पर मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baran News: 50 फीट ऊंचे झूले से गिरी युवती, बारां डोल मेले में हुआ हादसा, सुरक्षा में लापरवाही पर मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
बारां डोल मेले में झूला झूलने गई युवती झूले से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि झूले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ।

बारां में झूले से गिरी युवती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाड़ौती के प्रसिद्ध बारां डोल मेले में गुरुवार रात झूला झूल रही युवती करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरी। झूला संचालक की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार बताया जा रहा है।

Trending Videos
डोल मेला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बारां के चूड़ी बाजार निवासी आयशा अपने परिवार के साथ मेले में आई थी। वह झूला नाव में सवार थी, तभी झूला करीब पचास फुट की ऊंचाई पर पहुंचा और अचानक आयशा नीचे गिर पड़ी। वह सीधे जमीन पर नहीं गिरी, बल्कि पहले झूले पर सजावट के लिए लगाई गई ट्यूब लाइट पर गिरी और फिर नीचे आ गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sikar News: चलती इनोवा बनी आग का गोला, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचा ड्राइवर
प्रथम दृष्टया युवती को झूला नाव में चक्कर आने की वजह से गिरना बताया जा रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि झूले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि डोल मेले में सभी झूला संचालकों को सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए पाबंद किया गया है। इस संबंध में शनिवार से जांच अभियान चलाया जाएगा और जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।