सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer News: Bakhasar Expressway becomes air strip, fighter planes land

Rajasthan News: बाखासर एक्सप्रेस-वे पर उतरे फाइटर प्लेन, ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत हाईवे बना एयर स्ट्रिप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 11 Nov 2025 11:31 AM IST
सार

यहां बनी 3 किमी लंबी और 33 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रिप पर जल्द ही तेजस, जगुआर और सुखोई लड़ाकू विमान भी उतरेंगे। यह स्ट्रिप पाकिस्तान बॉर्डर से मात्र 40 किलोमीटर दूर स्थित है। अभ्यास के दौरान हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

विज्ञापन
Barmer News: Bakhasar Expressway becomes air strip, fighter planes land
‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत बाखासर एक्सप्रेस-वे पर उतरे फाइटर प्लेन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक सीमा सटे राजस्थान के बाड़मेर-जालोर जिले से सटे बाखासर गांधव में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है। यहां गांधव एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन उतर रहे हैं। सी-295 प्लेन उतरा। इसके बाद हाईवे पर रन की प्रैक्टिस की। एयरक्राफ्ट C-295 ने हवाई पट्टी पर पहले टच एंड गो कर उड़ान भरी। इसके बाद हवाई पट्टी पर उतरा। दरसअल ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसलमेर में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास 'ऑपरेशन त्रिशूल' चल रहा है। इसके तहत मंगलवार को बाड़मेर के बाखासर गांधव में एयरफोर्स का महागजराज युद्धाभ्यास किया जा रहा है।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

यह अभ्यास ज़िले बाखासर एक्सप्रेसवे 925A पर गांधव इलाके में बनी तीन किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी आपातकालीन एयर स्ट्रिप पर हो रहा है। एक्सप्रेस-वे उतरने के दौरान सेना और पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान हाईवे पर पूरी तरह से आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

आज यहां सबसे पहले फाइटर जेट C-295 ग्लोबमास्टर हवाई पट्टी पर टच एंड गो करके निकला। रन का पूरा ट्रायल भी किया। तेजस, जगुआर और सुखोई भी उतरेंगे। यह एयर स्ट्रिप भारत-पाकिस्तान तारबंदी बॉर्डर से महज 40 किमी. दूरी पर बनाई गई है। इस एक्सप्रेसवे पर यह तीसरी एक्सरसाइज है, जब फाइटर प्लेन को उतारा गया है। युद्धाभ्यास शुरू होने से पहले हाईवे पर आवाजाही बंद कर गई थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कार धमाके के बाद जोधपुर में अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पैनी नजर

हवाई पट्टी के दोनों सिरों पर 40 गुणा 180 मीटर की दो पार्किंग भी बनाई गई है। जिससे फाइटर प्लेन को पार्किंग में रखा जा सके। इसके अलावा 25 गुणा 65 मीटर आकार की एटीसी प्लिंथ का डबल मंजिला एटीसी केबिन के साथ निर्माण किया गया है। जिसमें वॉशरूम सहित कई सुविधाएं भी दी गई है। हवाई पट्टी के सहारे से 3.5 किमी. लंबी 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed