{"_id":"692842d5217907410d019fee","slug":"rajasthan-news-mp-ummedaram-lashes-out-in-disha-meet-mla-ravindra-bhati-rebukes-collector-tina-dabi-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बैठक में कलेक्टर टीना डाबी के सामने बिफरे सांसद उम्मेदाराम, रविंद्र भाटी ने भी लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बैठक में कलेक्टर टीना डाबी के सामने बिफरे सांसद उम्मेदाराम, रविंद्र भाटी ने भी लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:54 PM IST
सार
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी चर्चा में हैं। दरअसल जिला परिषद में दिशा की बैठक में मौजूद सांसद और शिव विधायक ने अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर टीना डाबी को भी जमकर फटकार लगाई।
विज्ञापन
मीटिंग में बिफरे सांसद और विधायक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाड़मेर में दिशा (DISHA) बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों को फटकार लगाई। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों और पालना रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लेने पर उन्होंने खनन विभाग के अभियंता और PWD के अधीक्षण अभियंता को कड़ी चेतावनी दी। सांसद बेनीवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग यहां मीटिंग में समोसे खाने आते हो क्या?
Trending Videos
जिला कलेक्टर टीना टाबी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह काम होना है तो बैठकों का कोई औचित्य नहीं। सांसद ने कहा कि सरकारी धन और समय की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिव उपखंड क्षेत्र की मोखाब ग्राम पंचायत में PWD ठेकेदार द्वारा खातेदार की जमीन पर अवैध खनन कर सड़क निर्माण करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिस पर विभागीय जवाब पूरी तरह विरोधाभासी रहा। खनन विभाग के अधिकारी कहते रहे कि अवैध खनन हुआ ही नहीं, वहीं PWD के अफसरों ने कहा कि ठेकेदार कौन था, हमें जानकारी नहीं। जबकि पिछली दिशा बैठक में खातेदार की शिकायत पर सांसद बेनीवाल ने स्वयं खसरा नंबर सहित लिखित जानकारी अधिकारियों को सौंपी थी। इसके बावजूद विभागों ने न तो तथ्यात्मक जांच की और न ही कोई स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री को खुली चुनौती! अविनाश गहलोत बोले- कोई योजना नहीं बंद की, सब सुधारी और लागू की
सांसद बेनीवाल ने अधिकारियों से सीधे सवाल किए कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त मुरम कहां से लाई गई? उन्होंने पूछा कि यदि खनन नहीं हुआ तो निर्माण सामग्री कहां से आई? और यदि सड़क वास्तविक रूप से बनी है तो ठेकेदार को जानकारी कैसे नहीं है? सांसद ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल तथ्यात्मक रिपोर्ट देने, दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने और खातेदार की भूमि पर हुए नुकसान का विस्तृत सत्यापन करने के निर्देश दिए। सांसद की फटकार के बाद बैठक में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
शिव विधायक रविंद्र भाटी भी भड़के
सुबह 11 बजे से शुरू हुई समीक्षा बैठक रात 8 बजे तक चलती रही लेकिन इस मीटिंग में कई अधिकारी या तो मौजूद नहीं थे या फिर पूछे गए प्रश्नों पर गोलमोल जवाब दे रहे थे। इसी दौरान शिव विधायक रविंद्र भाटी एक बार तो टीना डाबी पर ही भड़क गए। भाटी ने कहा कि मीटिंग क्यों बुलाई? क्योंकि मीटिंग में प्लान का अनुमोदन किया जाना था, उस पर चर्चा होनी थी। यदि अकेले ही करना थी तो अकेले ही कर लेते हम लोगों का समय क्यों खराब किया? इसी दौरान उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चार साल में अब जाकर मीटिंग हुई है, तो क्या ये समोसा खाने के लिए है।