{"_id":"67014d826cdf0b9f1f00770e","slug":"bharatpur-news-attempt-to-loot-punjab-national-bank-in-bachhrain-failed-2024-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: कनपटी पर हथियार ताने था बदमाश, फिर भी डिप्टी मैनेजर की इस हरकत ने बचा ली बैंक लूट, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: कनपटी पर हथियार ताने था बदमाश, फिर भी डिप्टी मैनेजर की इस हरकत ने बचा ली बैंक लूट, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 05 Oct 2024 08:00 PM IST
सार
भरतपुर जिले के भुसावर-थाना के बाछरैन गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बैंक कर्मियों की सूझबूझ से लूट की वारदात टल गई। एक बदमाश को ग्रामीणों और बैंक कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
विज्ञापन
पकड़ा गया बैंक में घुसा बदमाश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर जिले के भुसावर-थाना के नेशनल हाईवे पर स्थित गांव बाछरैन में संचालित पंजाब नेशनल बैंक में दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बैंक के अंदर घुसकर हथियार के बल पर लोगों को डराने का प्रयास किया, लेकिन बैंक कर्मियों की सूझबूझ से लूट की वारदात टल गई और एक बदमाश कार्मिकों सहित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। वहीं, दूसरा बदमाश भागने पर कामयाब हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के बाछरैन पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को एक बार फिर बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया। पिछले तीन दिन से बैंक की रेकी कर रहे दो नकाबपोश बदमाश दिनदहाडे़ हाथों में अवैध हथियार लेकर घुस गए और बैंक के मैनेजर रोहताश मीणा एवं डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की कनपटी पर हथियार तानते हुए लूट करने का प्रयास किया।
डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की सूझबूझ काम आ गई और उन्होंने तुरंत सायरन दबा दिया। जिससे सायरन की आवाज सुनकर पड़ोसी संदीप एवं सुखबीर सहित कई ग्रामीण मौके पर आ गए। सायरन की आवाज सुनकर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश ग्रामीणों और बैंककर्मियों के हत्थे चढ़ गया। दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा और बाइक को मौके पर छोड़ गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा भुसावर थाना पुलिस को दी गई, जिस पर तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव बाछरैन की बैंक में लूट के प्रयास की हुई वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी एक बार अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक की दीवार को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के बाछरैन पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को एक बार फिर बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया। पिछले तीन दिन से बैंक की रेकी कर रहे दो नकाबपोश बदमाश दिनदहाडे़ हाथों में अवैध हथियार लेकर घुस गए और बैंक के मैनेजर रोहताश मीणा एवं डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की कनपटी पर हथियार तानते हुए लूट करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की सूझबूझ काम आ गई और उन्होंने तुरंत सायरन दबा दिया। जिससे सायरन की आवाज सुनकर पड़ोसी संदीप एवं सुखबीर सहित कई ग्रामीण मौके पर आ गए। सायरन की आवाज सुनकर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश ग्रामीणों और बैंककर्मियों के हत्थे चढ़ गया। दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा और बाइक को मौके पर छोड़ गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा भुसावर थाना पुलिस को दी गई, जिस पर तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव बाछरैन की बैंक में लूट के प्रयास की हुई वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी एक बार अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक की दीवार को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।