{"_id":"6924875cfd316db9cd0217f6","slug":"khelo-india-university-games-wrestling-competitions-begin-at-lohagarh-stadium-cultural-performances-aplenty-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khelo India University Games: लोहागढ़ स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिताओं से आगाज, भायीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khelo India University Games: लोहागढ़ स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिताओं से आगाज, भायीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:57 PM IST
सार
Bharatpur News: भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का भव्य शुभारंभ हुआ। कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल सजाया। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने इसे युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया। कार्यक्रम में कई अधिकारी और खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का भव्य शुभारंभ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का सोमवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आकर्षक आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जिला कलक्टर कमर चौधरी, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली और जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Trending Videos
कुश्ती प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन
अतिथियों ने छात्र और छात्रा वर्ग के कुश्ती खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। इस आयोजन को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत भरतपुर में आयोजित किए जाने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बड़े मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में जोड़ी चमक
समारोह में कलाकारों ने राजस्थानी घूमर और होली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। टीएम पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
विधायक ने खेलो इंडिया पहल को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा
विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ जयपुर स्टेडियम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया है। भरतपुर में कुश्ती और बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से शुरू हुआ यह अभियान स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। आज युवा खेलों को करियर के रूप में अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं, और खेलो इंडिया कार्यक्रम उन्हें एक सुरक्षित भविष्य की दिशा देता है। उन्होंने भरतपुर में इतने बड़े स्तर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- Royal Wedding: जेनिफर लोपेज की शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर का बड़ा खुलासा; ट्रंप जूनियर सहित सितारों से सजी शादी
अधिकारी और खेल पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच, कोच अभिषेक, जगत गुर्जर, बृजेश अग्रवाल सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन