सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Infant given up to death at birth, newborn's body found floating in water with cow dung

मानवता शर्मसार: जन्मते ही मौत के हवाले किया मासूम, भीलवाड़ा में गोबर के साथ पानी में उतराता मिला नवजात का शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 03 Nov 2025 07:50 PM IST
सार

Bhilwara News: भीलवाड़ा में चंबल टंकी के पास पानी में गोबर संग नवजात बालक का शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में आक्रोश है और हाल के महीनों में यह जिले में तीसरी ऐसी घटना है।
 

विज्ञापन
Bhilwara News: Infant given up to death at birth, newborn's body found floating in water with cow dung
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के सालरिया गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में चंबल परियोजना की टंकी के पास पानी में एक नवजात बालक का शव उतराता मिला, जिसके साथ गोबर और कचरा भी बह रहा था। ग्रामीणों ने जैसे ही यह मंजर देखा, इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Trending Videos

 
पानी सप्लाई कर्मी को दिखा नवजात का शव
घटना का खुलासा तब हुआ जब देबी सिंह दरोगा, जो गांव में पानी की सप्लाई का काम संभालते हैं, सुबह-सुबह टंकी के पास पहुंचे। उन्हें पानी में कुछ तैरता दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो नवजात बालक का शव नजर आया। उन्होंने तुरंत गांववालों और कोटड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एएसआई कैलाश चंद्र प्रजापत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
5 से 7 दिन पुराना शव, 8-9 महीने का नवजात
पुलिस के अनुसार, मृत नवजात करीब 8 से 9 महीने का था और शव 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे गोबर की रोड़ी में फेंका गया, जो बारिश या बहाव के साथ टंकी के पास आ पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मृत्यु का सही कारण पता चल सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक पांच गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
 
ग्रामीणों में आक्रोश, महिलाओं की आंखें हुईं नम
घटना ने पूरे गांव को सन्न और शोकग्रस्त कर दिया। कई ग्रामीणों का कहना था कि कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने ही बच्चे को इस तरह त्याग दे। मौके पर मौजूद कई महिलाओं की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि दोषी को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसा अमानवीय कृत्य दोबारा न हो सके।
 
तीसरी ऐसी घटना, पुलिस ने अज्ञात महिला पर दर्ज किया मामला
पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में हाल ही में हुए नवजात जन्म और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले कुछ महीनों में जिले की तीसरी ऐसी घटना है, जो समाज में नैतिक गिरावट और जागरूकता की कमी की ओर इशारा करती है।

यह भी पढ़ें- खौफनाक: दादा को घसीटकर घर ले गया पोता, पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर काट डाला; तनाव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed