सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara Crime: Congress leader attacked with gunfire and sword in market, admitted to ICU; BJP leader accused

Rajasthan Crime: बीच बाजार में कांग्रेस नेता पर फायरिंग और तलवार से हमला, ICU में भर्ती; BJP नेता पर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 11 Oct 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Attack On Congress Leader: भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर फायरिंग व तलवार से हमला हुआ। वे गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की है। घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और शहर में दहशत का माहौल है।
 

Bhilwara Crime: Congress leader attacked with gunfire and sword in market, admitted to ICU; BJP leader accused
कांग्रेस नेता पर गोलीबारी और तलवार के हमले के बाद मची अफरातफरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा शहर के मध्य स्थित सरकारी दरवाजा क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस नेता और हलेड़ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग और तलवार से हमला कर दिया। घटना शाम करीब सात बजे की है, जब हरफूल जाट किसी कार्य से बाजार पहुंचे थे। हमलावरों ने पहले गोली चलाई और फिर तलवार से वार कर मौके से फरार हो गए।


 
घटना के तुरंत बाद बाजार में भगदड़ मच गई। लोगों ने सुरक्षा के चलते दुकानों के शटर बंद कर दिए और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। घायल हरफूल जाट को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हथियार बरामद
हमले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर और कोतवाल गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। मौके से एक तलवार और एक लाठी बरामद की गई है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और व्यापारी एकत्र हो गए।


 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश हरफूल जाट का पीछा करते हुए सरकारी दरवाजा तक पहुंचे। जैसे ही वह एक दुकान के सामने रुके, हमलावरों ने उन पर तलवार से हमला किया और भागते समय फायरिंग भी की। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- भीषण हादसे में चार की मौत: उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक-एक कर भिड़े पांच वाहन, सड़क पर बिखरे गए मांस के लोथड़े
 
रंजिश या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला पुरानी रंजिश या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश सोनी ने इस हमले के पीछे हलेड़ के भाजपा नेता बालूलाल आचार्य का हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
 
शहर में नाकाबंदी और बढ़ी निगरानी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारियों ने भरोसा जताया कि हमलावर जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इस बीच अस्पताल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है। माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- अलवर सांप्रदायिक तनाव: भीड़ ने नारेबाजी कर किया परिवार पर हमला, गोली लगने से घायल युवक की मौत; प्रदर्शन तेज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed