{"_id":"69106093e4afc6c6350e62db","slug":"bhilwara-news-constable-posted-at-watch-tower-dies-after-being-shot-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: वॉच टावर में तैनात कांस्टेबल की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: वॉच टावर में तैनात कांस्टेबल की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 09 Nov 2025 03:09 PM IST
सार
मामले में मृतक के परिजनों ने संदिग्ध मौत की आशंका जताते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर जांच की है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस उसके हालिया व्यवहार और परिस्थितियों की जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
वॉच टॉवर में तैनान कांस्टेबल की संदिग्ध मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा में शनिवार देर रात जिला जेल में तैनात एक आरएसी कॉन्स्टेबल की खुद की सर्विस राइफल से निकली गोली लगने से मौत हो गई। माना जा रहा है कि कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी है। कांस्टेबल जेल परिसर के वॉच टॉवर पर तैनात था। मृतक की पहचान 13वीं बटालियन आरएसी के 37 वर्षीय रामकिशोर मोदीवाल के रूप में हुई है। वह जो अजमेर जिले के किशनगढ़ तहसील के हरमाड़ा गांव का निवासी था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रामकिशोर शनिवार को ही अवकाश से लौट था। उसकी तैनाती वॉच टॉवर पर थी। ड्यूटी समाप्त होने से कुछ मिनट पहले ही ये हादसा हुआ। घटना के बाद हड़कंप मच गया। ड्यूटी रिलीव करने पहुंचे कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने रामकिशोर खून से लथपथ शव देखा तो सन्न रह गया। उसने तुरंत जेल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तीखी दस्तक, 12 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
परिजनों ने जताई मौत पर शंका, जांच जारी
रविवार सुबह मृतक के बड़े भाई नानूराम ने कोतवाली थाने में उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह फौजदार ने कहा कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है। पुलिस पिछले कुछ दिनों में उसके व्यवहार, तनाव या अन्य कारणों की जानकारी जुटा रही है।