थप्पड़बाज SDM छोटूलाल: 'पंप वाले को एक थप्पड़ मारा है, मुझे तो 10-10 मारते थे', पहली पत्नी पूनम का गंभीर आरोप
Bhilwara Slap Controversy: निलंबित आरएएस छोटूलाल शर्मा के खिलाफ उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने घरेलू हिंसा, धमकियों और अधूरे तलाक का जिक्र किया। वहीं शर्मा का कहना है कि दीपिका उनकी वैध पत्नी हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है।
विस्तार
भीलवाड़ा सीएनजी पंप विवाद में निलंबित आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। एक ओर जहां शर्मा ने अपनी पत्नी दीपिका व्यास के साथ सामने आकर खुद को निर्दोष बताया था, वहीं अब उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया भी खुलकर सामने आई हैं और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूनम ने न केवल घरेलू हिंसा की बात कही है, बल्कि यह भी दावा किया है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया अभी न्यायालय में लंबित है।
‘मैं आज भी उनके नाम का सिंदूर भरती हूं’
पिलानी निवासी पूनम जखोड़िया ने कहा कि वह आज भी छोटूलाल शर्मा के नाम का सिंदूर भरती हैं और उन्हें अपना पति मानती हैं। उन्होंने बताया कि जब शर्मा संघर्ष के दौर में थे, तब उन्होंने गरीबी में पढ़-लिखकर परिवार को संभाला और हर मुश्किल में उनका साथ दिया। लेकिन जैसे ही छोटूलाल आरएएस अधिकारी बने, उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पूनम ने भावुक होकर कहा कि गरीबी के दिनों में मैंने बच्चों को पालने के लिए खुद मेहनत की, लेकिन आरएएस बनते ही उनका दिमाग फिर गया। अब वह मुझे और बच्चों को नजरअंदाज करते हैं।
‘मुझे थप्पड़ मारते थे, बच्चे डर से कुर्सियों के पीछे छिप जाते थे’
पूनम जखोड़िया ने अपने बयान में दावा किया कि छोटूलाल शर्मा का स्वभाव हिंसक था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पंप वाले को एक थप्पड़ मारा, लेकिन मुझे तो 10-10 थप्पड़ मारते थे। बच्चे डर के मारे बिस्तर और कुर्सियों के पीछे छिप जाते थे।
पूनम ने आगे बताया कि उन्होंने 2022 में भी छोटूलाल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि शर्मा उन्हें धमकाते थे और कहते थे कि मैं आरएएस हूं, कानून और पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उनका दावा है कि कई बार पुलिसकर्मी खुद उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शर्मा को सलाम करते थे। इस वजह से वह लंबे समय तक शिकायत करने से डरती रहीं।
‘तलाक की प्रक्रिया अब भी अदालत में जारी’
पूनम के मुताबिक, छोटूलाल शर्मा का दावा कि उन्होंने पूर्व पत्नी से ‘कानूनी तलाक’ ले लिया है, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया अब भी अदालत में विचाराधीन है। पूनम ने बताया कि अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मैं आज भी उनकी वैध पत्नी हूं और अपने बच्चों के साथ रह रही हूं।
सीएनजी पंप विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
पूनम ने सीएनजी पंप विवाद पर कहा कि वह घटना देखकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि पंप वाले को थप्पड़ मारने का वीडियो देखकर मुझे पुरानी बातें याद आ गईं। वही गुस्सा, वही व्यवहार। मुझे तो यह सब झेलना पड़ा था, अब जनता देख रही है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप थप्पड़कांड विवाद: निलंबित SDM बोले- दीपिका मेरी वैध पत्नी, सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहें झूठी
शर्मा की सफाई- दीपिका हैं वैध पत्नी, ‘सच्चाई छिपाई जा रही’
दूसरी ओर, आरएएस छोटूलाल शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर कहा था कि दीपिका व्यास उनकी वैध पत्नी हैं और पूर्व पत्नी पूनम से उनका तलाक हो चुका है। शर्मा ने कहा था कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो और अफवाहें एकतरफा हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पंप पर कुछ कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की, जिसके विरोध में झगड़ा हुआ। शर्मा ने कहा कि पूरी घटना का वीडियो मौजूद है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका सिर्फ एक हिस्सा वायरल किया गया है।
पुलिस जांच और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी निगाहें
सीएनजी पंप विवाद में रायला थाने में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज है। घटना के बाद सरकार ने आरएएस छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया था और उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- पुष्कर मेला 2025: एक करोड़ की घोड़ी ‘नगीना’ बनी आकर्षण का केंद्र, चाल और कद-काठी पर मुग्ध हुए पशुप्रेमी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.