{"_id":"68677c206c57c6de960b2b56","slug":"bikaner-crime-bikaner-news-youth-attacked-in-filmy-style-after-car-intercepted-police-probe-roadside-assaul-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner Crime: फिल्मी अंदाज में गाड़ी रोककर युवक पर जानलेवा हमला, सरेराह गुंडागर्दी की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner Crime: फिल्मी अंदाज में गाड़ी रोककर युवक पर जानलेवा हमला, सरेराह गुंडागर्दी की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 12:30 PM IST
सार
शहर के बीचोंबीच पंचशती सर्कल और जेएनवी कॉलोनी गोल सर्कल पर कैंपर सवार कुछ बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को जान-बूझकर टक्कर मारी और स्कॉर्पियो सवार युवक को लाठी-डंडों से पीटकर उसे घायल कर फरार हो गए।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक पर दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हमला कर दिया गया। पंचशती सर्कल और जेएनवी कॉलोनी गोल सर्कल के बीच स्कॉर्पियो में सवार युवक को जान-बूझकर टक्कर मारने के बाद हमलावरों ने गाड़ी से बाहर खींचकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Barmer News: निजी बस में युवती के साथ छेड़छाड़, भाई के साथ मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार हमलावर कैम्पर गाड़ी में सवार थे और उन्होंने पहले स्कॉर्पियो को टक्कर मारी फिर युवक को बाहर निकालकर सड़क पर पटक दिया। इस हमले में पास का एक बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमले का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घायल युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हमले की वजह रुपयों के लेन-देन का पुराना विवाद बताया जा रहा है। आरोपी शिवलाल कस्वां और गांधी कस्वां समेत अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है।