Politics: बेनीवाल बोले- वसुंधरा मुझे कुचलना चाहती थीं, लेकिन खुद दूर हो गईं; बीकानेर से RLP का शक्ति प्रदर्शन
Rajasthan Politics: बीकानेर में आरएलपी के सातवें स्थापना दिवस पर हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने 2028 का लक्ष्य तय करते हुए तीसरे मोर्चे की मजबूती का संदेश दिया।
विस्तार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बुधवार को बीकानेर में अपना सातवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। जयपुर रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस विशाल समारोह में पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने केक काटा और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान करीब 10 मिनट तक आतिशबाजी चली, जबकि मंच पर हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बेनीवाल ने अपने अंदाज में राज्य की राजनीति पर तीखे वार किए।
बेनीवाल का वसुंधरा पर सीधा हमला
अपने संबोधन में बेनीवाल ने कहा कि लोगों ने कहा था वसुंधरा मुझे कुचल देंगी, लेकिन हुआ उल्टा, वो खुद ही दूर हो गईं। उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक यात्रा का अहम मोड़ बताते हुए कहा कि आरएलपी जनता की ताकत से बनी थी और जनता की ताकत से ही आगे बढ़ेगी।
राज्य सरकार पर निशाना और युवाओं से आह्वान
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें भी हमें ही ठीक करना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि अब किसी का दिमाग खराब हो गया है, उसे ठीक करने का वक्त आ गया है। युवाओं को तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कभी भी विधानसभा या दिल्ली तक आंदोलन करना पड़ सकता है।
कृषि मंत्री पर तंज और भ्रष्टाचार के आरोप
बेनीवाल ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना कहा कि कृषि मंत्री के चक्कर में लोग असली-नकली का फर्क नहीं समझ पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मूंगफली खरीद और फसल बीमा में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं और कुछ नेता कंपनियों से गाड़ियां और गिफ्ट ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दुखद: डोलियां उठने से छह दिन पहले उठी पिता की अर्थी, पेड़ से लटका मिला शव; बेटी ने लगाया ऐसा आरोप, वजह भी बताई
आरएलपी के सात संकल्पों की घोषणा
कार्यक्रम में पार्टी के सात संकल्प दोहराए गए- किसानों का कर्ज माफ, युवाओं को रोजगार, शिक्षा सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सुरक्षा, सामाजिक न्याय और नशाखोरी के खिलाफ सख्त अभियान। बेनीवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं, जनता की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने की है।
बीकानेर से दिया राजनीतिक संदेश
स्थापना दिवस के अवसर पर मंच पर 80 वर्षीय शूटर पाना देवी भी पहुंचीं, जिनका कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। ऊंटगाड़ियों से सज-धजकर निकली रैली ने कार्यक्रम को लोकसांस्कृतिक रंग दिया। बेनीवाल ने कहा कि मैं थका नहीं, मैं रुका नहीं, अब मैंने आपको 2028 का लक्ष्य दे दिया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी और पूर्व आरएएस प्रभाती लाल जाट ने भी विधिवत रूप से आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को राजनीतिक बल मिला।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: नए न्यायालय भवन में चैंबरों की कमी पर भड़के वकील, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन; टेंट को लगाई आग
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.