{"_id":"68b00751b1e1f6f35d01ac1c","slug":"bikaner-news-2-smugglers-held-with-2-7-kg-heroin-smuggled-from-pakistan-worth-13-crore-in-market-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: पाकिस्तान से आई नशे की खेप, 2.7 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 13 करोड़ है बाजार मूल्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: पाकिस्तान से आई नशे की खेप, 2.7 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 13 करोड़ है बाजार मूल्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
नशा तस्करी की एक और साजिश को नाकाम करते हुए जिले के रावला थाना क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस ने छापेमारी कर 2.7 किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है।

2.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सीमा सुरक्षा बल की इंटेलीजेंस शाखा और स्थानीय पुलिस ने बुधवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos
यह संयुक्त तलाशी अभियान रावला थाना क्षेत्र के गांव 1 केडीवाई में चलाया गया। बीएसएफ की सूचना पर सुखवंत सिंह के घर की तलाशी ली गई, जहां से हेरोइन के पांच पैकेट बरामद हुए। मौके से पंजाब के फाजिल्का जिले के अर्णीवाला गांव निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लभ सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 80 लाख का नशा जब्त
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के उपकमांडेंट महेशचंद जाट ने बताया कि यह नशे की खेप पाकिस्तान से भारत में भेजी गई थी और यह कार्रवाई तस्करों की साजिश को एक बार फिर नाकाम करने में सफल रही है। इस ऑपरेशन की निगरानी बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग और डीआईजी अजय लूथरा ने रावला पुलिस के साथ मिलकर की। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सीमा पार से नशा तस्करी के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं।