सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bikaner News ›   Bikaner News: PM Modi to Visit Bikaner Tomorrow, to Virtually Inaugurate Multiple Development Projects

Bikaner News: कल बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 21 May 2025 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार

पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे हैं। वे यहां देशनोक में करणी माता के दर्शन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

Bikaner News: PM Modi to Visit Bikaner Tomorrow, to Virtually Inaugurate Multiple Development Projects
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला राजस्थान दौरा होगा। प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक, सामाजिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

loader
Trending Videos


सुबह करीब 10:30 बजे बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पलाना गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है। इसी क्रम में वे बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे और देशभर के 18 राज्यों के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पॉवर ग्रिड ट्रांसमिशन सिस्टम और फतेहगढ़-II पॉवर स्टेशन के विस्तार कार्य का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

इसके साथ ही चूरू-सादुलपुर रेललाइन की आधारशिला के साथ प्रधानमंत्री कुल छह रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें फलौदी, सूरतगढ़, फुलेरा, उदयपुर, जैसलमेर और बाड़मेर की परियोजनाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: क्रिप्टो करंसी लूट का मास्टर माइंड जयपुर में गिरफ्तार, आईआईटी छात्र निकला आरोपी, पूछताछ जारी

प्रधानमंत्री राजस्थान में तीन वाहन अंडरपास और सात नई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनकी कुल लागत 4850 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा वे 3240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 750 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्गों के उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री राज्य के राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। वहीं झुंझुनू जिले की ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना और पाली जिले के सात शहरों की शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा राजस्थान के बुनियादी ढांचे, रेलवे, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति क्षेत्रों में व्यापक विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed