{"_id":"68b9156a1b0603a4d30ab928","slug":"bikaner-plot-dispute-took-a-violent-turn-pickup-riding-assailants-attacked-the-house-women-were-beaten-up-cctv-footage-came-to-light-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3364050-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: पिकअप सवार हमलावरों ने भूखंड विवाद में घर की दीवार गिराई, दो गंभीर घायल, महिलाओं से भी की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: पिकअप सवार हमलावरों ने भूखंड विवाद में घर की दीवार गिराई, दो गंभीर घायल, महिलाओं से भी की मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 04 Sep 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
भूखंड विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पिकअप में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया, जिससे उनके घर की दीवार गिर गई और दो लोग गंभीर रूप ये घायल हो गए।

नाल थाना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नाल थाना क्षेत्र के करमीसर गांव में देर रात भूखंड विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने पिकअप में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर घर की दीवार गिराते और वहां मौजूद महिलाओं से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

Trending Videos
हमले में 70 वर्षीय फागूराम और 30 वर्षीय गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया। वहीं दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। इस हमले में कुछ महिलाओं को भी चोटे आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sikar News: बेटे की शादी में मस्त था परिवार, बंद पड़े घर में हो गया कांड, 25 लाख के जेवर और नकदी ले भागे चोर
सूचना पर नाल पुलिस और सीओ पार्थ शर्मा मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया। शर्मा ने बताया कि विवादित भूखंड को लेकर देर रात हमला बोला गया, जिसमें घर की दीवार ढह गई और लोग उसकी चपेट में आ गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि यह घर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता का है, जिसके चलते भाजपा पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक व्यास ने कहा कि भू माफिया द्वारा जमीनों पर कब्जे को लेकर गुंडागर्दी की जा रही है। शहर में जमीनों को लेकर आए दिन झगड़े हो रहे हैं। इस संबंध में मैंने एसपी और सीओ को मामले से अवगत करवाया है, ये सब सहन नहीं किया जाएगा। फिलहाल घायलों का पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।