Farmer Protest: राजस्थान के तीन जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, आदेश हुआ जारी, भारी पुलिस बल तैनात
Rajasthan News: बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में 12 फरवरी की मध्यरात्रि (12 बजे) से 13 फरवरी मध्यरात्रि (12 बजे) तक इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की ओर से जारी किया गया है।
विस्तार
किसान आंदोलन का असर राजस्थान में भी दिख रहा है। यहां पंजाब, हरियाणा से सटे तीन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही हाईवे को भी सील कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा व विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित महापड़ाव को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरियाणा बॉर्डर शाहजहांपुर में किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।
अलग-अलग सीमा क्षेत्र पर पुलिस तैनात
वहीं, हनुमानगढ़ जिले के भादरा मोड-नोहर-फेफाना तिराहे पर भी 8-8 घंटे के टर्म में पुलिस नाकाबंदी और वाहनों की जांच शुरू हो गई है। दोनों ही मोर्चों पर एसपी और डीएसपी लेवल के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने पंजाब-हरियाणा की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए अगले दो दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी भी घोषित की है। ऐसे ही राजस्थान के अलग-अलग सीमा क्षेत्र पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए हैं।