{"_id":"691850c840b4d1c3b20eb5dc","slug":"bikaner-governor-inaugurated-the-26th-triennial-all-india-convention-of-the-indian-transport-workers-union-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3631667-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा- देश आर्थिक रूप से मजबूत, विकास में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा- देश आर्थिक रूप से मजबूत, विकास में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 15 Nov 2025 05:03 PM IST
सार
Bikaner News: बीकानेर में भारतीय परिवहन मजदूर संघ के 26वें अधिवेशन का उद्घाटन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया। उन्होंने देश की आर्थिक प्रगति में मजदूरों की भूमिका, स्वदेशी के महत्व और कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विज्ञापन
राज्यपाल ने भारतीय परिवहन मजदूर संघ के 26वें त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन का किया उद्घाटन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीकानेर में भारतीय परिवहन मजदूर संघ के 26वें त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की भूमिका, आर्थिक प्रगति तथा स्वदेशी के महत्व पर अपने विचार रखे।
Trending Videos
‘बारह वर्षों में आर्थिक परिवर्तन, मजदूरों की भूमिका अहम’
राज्यपाल बागडे ने कहा कि पिछले लगभग बारह वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं। आर्थिक क्षेत्र में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भारत दुनिया की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था था, जबकि आज भारत चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति में देश के श्रमिकों और मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दत्तोपंत ठेंगड़ी के विचारों का उल्लेख, स्वदेशी के महत्व पर जोर
राज्यपाल ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 23 जुलाई 1955 को मजदूरों को एकजुट करने के उद्देश्य से संगठन की स्थापना की। उनका मानना था कि मजदूर अपनी संस्कृति और आचार-विचार से दुनिया को एक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए स्वदेशी का प्रोत्साहन अनिवार्य है।
‘अधिकारों के साथ कर्तव्यों की समझ आवश्यक’
अपने संबोधन में बागडे ने कहा कि कोई भी संगठन यदि केवल स्वार्थ के लिए काम करता है तो उसका अस्तित्व लंबे समय तक नहीं टिकता। उन्होंने मजदूरों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी समुचित पालन करें, क्योंकि मजदूर देश के विकास की धुरी हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सीमा पार से हथियार-ड्रग्स तस्करी करने वाले विशाल पचार के खिलाफ NIA ने चार्जशीट दायर की
राज्यपाल ने राजस्थान को वीरों, संतों और संस्कृति की भूमि बताते हुए बप्पा रावल जैसे शूरवीरों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान भौगोलिक विविधताओं वाला प्रदेश है और यहां के 9 जिले जनजातीय बाहुल्य वाले हैं। अपने संबोधन में उन्होंने बीकानेर के भुजिया और रसगुल्ला की विशिष्ट पहचान का भी उल्लेख किया।
मंच पर उपस्थित रहे कई गणमान्य
अधिवेशन में स्वागताध्यक्ष मक्खन लाल कांडा ने स्वागत उद्बोधन दिया। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविंद्र हिमते ने संगठन की स्थापना और वर्तमान स्थिति पर जानकारी दी। भारतीय मजदूर परिवहन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकांत सचान ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में प्रभारी वीआर वाच्छानी, प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा देशभर से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- ‘मासियों ने पैरों से कुचलकर की हत्या’: 15 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन