{"_id":"68b67f85f0b33292b60098ae","slug":"rajasthan-bikaner-heavy-rain-roads-became-ponds-water-entered-houses-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner Heavy Rain: बारिश से बीकानेर में मचा हाहाकार! तेज बहाव में बहने लगे वाहन; खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner Heavy Rain: बारिश से बीकानेर में मचा हाहाकार! तेज बहाव में बहने लगे वाहन; खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:54 AM IST
सार
Rajasthan Heavy Rain: बाप रे बाप...इतना पानी सड़क पर.. कुछ ऐसा ही नजरा देखकर बीकानेर वासी सहम गए। क्योंकि बीते दिन भयंकर बारिश की वजह से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। ऐसा लगा रहा था कि यहां सड़क नहीं, कोई नदी बह रही है। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन बहने लगे। लोग बचाव करते नजर आए। तस्वीरों को देखकर आप वस्तुस्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।
विज्ञापन
Rajasthan Heavy Rain: बारिश के दौरान बहने लगे सड़क पर खड़े वाहन, मचा हाहाकार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में इस वर्ष कई जिलों में भयंकर बारिश देखने को मिली है। वहीं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जैसे जिलों में अभी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। तेज बारिश की वजह से पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जलभराव से जीवन प्रभावित हो रहा है। रविवार शाम को बीकानेर शहर में महज कुछ घंटों के बारिश के बाद काफी डरावना मंजर देखने को मिला। सड़क पर पानी ही पानी दिखने लगा। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैसे ये सड़क नहीं कोई नदी बह रही हो। एक दम सड़क पर बहने वाला पानी उफान पर था।
मुख्यमार्ग हुए जलमग्न
पानी का तेज बहाव देख लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। बारिश की तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी। तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश ने बीकानेर की सड़कों को तालाब बना दिया। कोटगेट इलाके में पानी का बहाव इतना तेज था कि खड़े वाहन बहते चले गए। लोग घंटों तक अपने वाहनों को बचाने की मशक्कत करते दिखे। गलियों और सड़कों पर जलभराव,शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें पानी में डूब गईं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर
नहीं भूल पाएंगे ये मंजर
बाजारों से लेकर गलियों तक, हर जगह जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। वही शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी जमा हो गया। बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी दोहरी तस्वीर दिखाई। जहां मूंगफली और ग्वार की फसलों को मिली संजीवनी, वहीं मूंग-मोठ की फलियों वाली फसलें बर्बाद हो गईं।काफी समय बाद हुई झमाझम बारिश ने बीकानेर को राहत भी दी और आफत भी लेकिन कोटगेट पर बहते वाहनों का नजारा बीकानेर वासियों को लंबे समय तक याद रहेगा।
ये भी पढ़ें- UP: पूरा प्रदेश बारिश की चपेट में, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज हुए बंद, इन 22 जनपदों में अलर्ट जारी; लुढ़का पारा
Trending Videos
मुख्यमार्ग हुए जलमग्न
विज्ञापन
विज्ञापन
पानी का तेज बहाव देख लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। बारिश की तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी। तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश ने बीकानेर की सड़कों को तालाब बना दिया। कोटगेट इलाके में पानी का बहाव इतना तेज था कि खड़े वाहन बहते चले गए। लोग घंटों तक अपने वाहनों को बचाने की मशक्कत करते दिखे। गलियों और सड़कों पर जलभराव,शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें पानी में डूब गईं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर
नहीं भूल पाएंगे ये मंजर
बाजारों से लेकर गलियों तक, हर जगह जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। वही शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी जमा हो गया। बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी दोहरी तस्वीर दिखाई। जहां मूंगफली और ग्वार की फसलों को मिली संजीवनी, वहीं मूंग-मोठ की फलियों वाली फसलें बर्बाद हो गईं।काफी समय बाद हुई झमाझम बारिश ने बीकानेर को राहत भी दी और आफत भी लेकिन कोटगेट पर बहते वाहनों का नजारा बीकानेर वासियों को लंबे समय तक याद रहेगा।
ये भी पढ़ें- UP: पूरा प्रदेश बारिश की चपेट में, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज हुए बंद, इन 22 जनपदों में अलर्ट जारी; लुढ़का पारा