{"_id":"68a0727c3091a16406091348","slug":"rajasthan-bikaner-news-to-get-insurance-benefits-man-created-false-story-of-his-death-this-is-how-truth-was-re-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 16 Aug 2025 05:29 PM IST
सार
Fraud In Rajasthan : पैसे के लालच में पता नहीं इंसान क्या से क्या कर सकता है? राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, कंपनी को चूना लगाने के लिए एक शख्स ने खुद के मौत की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन कंपनी ने छानबीन की तो आरोपी जिंदा निकला। मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर से फर्जीवाड़े एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है, लेकिन कहते हैं कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो कोई न कोई सबूत वारदात के सच तक पहुंचा ही देता है। दरअसल, आरोपी ने बीकानेर में बीमा कंपनी को चूना लगाने का प्रयास कर 50 लाख रुपये लेने के लिए खुद को मृत बताने की झुठी कहानी गढ़ दी।जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर के घड़साना निवासी मांगीलाल ज्याणी ने 50 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया और कुछ ही महीनों बाद खुद की मौत के फर्जी दस्तावेज बनवा डाले। यहां तक कि नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी करवा लिया।
ये भी पढ़ें- Kota News: स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के दौरान झगड़ा, भाजपा नेता पर लगे मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप
बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने दर्ज कराया मामला
मामला तब खुला जब उसके परिचित ने बीमा क्लेम पेश किया और कंपनी ने जांच शुरू की। छानबीन में पाया गया कि मांगीलाल पूरी तरह जिंदा है और उसके द्वारा प्रस्तुत सभी कागजात फर्जी हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 9 अगस्त 2023 को 1221 रुपए मासिक प्रीमियम पर बीमा लिया था और 10 अक्टूबर को अपनी फर्जी मौत की कहानी रच डाली। उसने दाह संस्कार की रसीद और निगम का प्रमाण पत्र बनवाकर क्लेम लगाया।
लेकिन जांच में वह व्यक्ति जिंदा निकला, पूरी सच्चाई सामने आते ही बंधन लाइफ इंश्योरेंस के लीगल ऑफिसर ने इस आशय में जय नारायण व्यास कालोनी थाने में रिपोर्ट दी है । जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल ज्याणी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल था।
ये भी पढ़ें- Kota News: स्कूल वैन और कार के बीच जोरदार टक्कर, स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौटते समय हादसा
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Kota News: स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के दौरान झगड़ा, भाजपा नेता पर लगे मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने दर्ज कराया मामला
मामला तब खुला जब उसके परिचित ने बीमा क्लेम पेश किया और कंपनी ने जांच शुरू की। छानबीन में पाया गया कि मांगीलाल पूरी तरह जिंदा है और उसके द्वारा प्रस्तुत सभी कागजात फर्जी हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 9 अगस्त 2023 को 1221 रुपए मासिक प्रीमियम पर बीमा लिया था और 10 अक्टूबर को अपनी फर्जी मौत की कहानी रच डाली। उसने दाह संस्कार की रसीद और निगम का प्रमाण पत्र बनवाकर क्लेम लगाया।
लेकिन जांच में वह व्यक्ति जिंदा निकला, पूरी सच्चाई सामने आते ही बंधन लाइफ इंश्योरेंस के लीगल ऑफिसर ने इस आशय में जय नारायण व्यास कालोनी थाने में रिपोर्ट दी है । जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल ज्याणी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल था।
ये भी पढ़ें- Kota News: स्कूल वैन और कार के बीच जोरदार टक्कर, स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौटते समय हादसा