{"_id":"68447f8c7209480f660132e9","slug":"a-farmer-who-went-to-run-his-motor-on-the-farm-died-after-getting-electrocuted-bundi-news-c-1-1-noi1383-3037330-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: फसल को पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत, कुएं के स्टार्टर के पास बेहोश मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: फसल को पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत, कुएं के स्टार्टर के पास बेहोश मिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार
ज्वार की फसल को पानी देने खेते पर गए एक किसान की कुएं के पास बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
photo
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नैनवां में फूलेता गांव के किसान सत्यनारायण जाट की विद्युत करंट लगने से दुखद मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सत्यनारायण अपने कुएं पर ज्वार की फसल को पानी देने गए थे, जहां बिजली का कुएं के पास बिजली का करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaisalmer: गोंडावण के चूजों को मिले सिंदूर, एटम, मिश्री, व्योम और सोफिया के नाम, सेना और संरक्षण का अनोखा संगम
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनवां थाना अधिकारी कमलेश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह कुएं पर लगे लाइट के स्टार्टर के पास बेहोश मिला था। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत सत्यनारायण को नैनवां अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में विद्युत करंट लगने से मौत होना बताया है।
नैनवा थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र गणेश की रिपोर्ट पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।