सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Pratap Singh Khachariyawas's says If BJP had its way it would remove Gandhi's photo from currency notes too

Rajasthan: कांग्रेस नेता खाचरियावास का तीखा हमला, कहा- भाजपा का बस चले तो नोटों से भी गांधी का फोटो हटा दे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Jaipur News: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर महात्मा गांधी और मनरेगा के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना, राम के नाम का झूठा प्रचार और अरावली को नुकसान पहुंचाने की साजिश देश और जनता के खिलाफ है।

Pratap Singh Khachariyawas's says If BJP had its way it would remove Gandhi's photo from currency notes too
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का बस चले तो वह महात्मा गांधी का फोटो भारतीय नोटों से भी हटवा दे। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार महात्मा गांधी और उनकी विचारधारा का अपमान कर रही है।

Trending Videos


खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ फैला रही है। मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटीड रोजगार मिशन (ग्रामीण)” किया गया है, लेकिन पूरे कानून या योजना में भगवान राम के नाम का कहीं कोई उल्लेख नहीं है। इसके बावजूद भाजपा राम के नाम पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी वही महान व्यक्तित्व थे जिनके मन में राम बसते थे और जो कहते थे कि चाहे गीता हो या कुरान, सबमें राजाराम बसते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश में किसी भी नेता में यह हिम्मत नहीं है कि वह ऐसी बात खुले तौर पर कह सके। यही कारण है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कहलाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग पाप कर रहे हैं और उन्हें भगवान राम से माफी मांगनी चाहिए। खाचरियावास ने याद दिलाया कि महात्मा गांधी को जब गोली मारी गई, तब भी उनके मुख से “हे राम” निकला था।

खाचरियावास ने मनरेगा को लेकर भी भाजपा को घेरा और कहा कि यही वह योजना है जिसे भाजपा के नेताओं ने सत्ता में आते ही “शान से विदा” करने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उसी मनरेगा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- VB- G RAM G से मनरेगा का मूल स्वरूप बदला, गरीबों की जीवनरेखा खत्म करने की कोशिश

अरावली पर्वतमाला मामले को लेकर खाचरियावास ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरावली में आग लगाने और उसे नष्ट करने की कोशिश एक साजिश है। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देने वाली भाजपा समर्थित कमेटी बिक चुकी है। खाचरियावास ने कहा कि अरावली राजस्थान की जीवनरेखा है, जिसने मानव, जीव-जंतुओं और कई राज्यों की सुरक्षा की है। अगर अरावली नहीं रही तो लोग मर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चाहे सरकार सेना भी लगा दे, अरावली को तोड़ा नहीं जा सकता। यह पूरे देश के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। खाचरियावास ने चेतावनी दी कि जनता अब जाग चुकी है और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर अरावली और अपने अधिकारों की रक्षा करेगी। उन्होंने लोगों से भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed