Ajmer: दरगाह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश की चादर, 814वें उर्स पर पारंपरिक दस्तारबंदी से हुआ स्वागत
Ajmer News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर दरगाह में दूसरी बार भारत सरकार की ओर से चादर पेश की। 814वें उर्स पर पारंपरिक दस्तारबंदी हुई। उन्होंने अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
विस्तार
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की पावन दरगाह में सोमवार को भारत सरकार की ओर से दूसरी बार चादर पेश करने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर पहुंचे। दरगाह परिसर स्थित महफिलखाने में दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती सहित दरगाह कमेटी के सदस्यों ने उनकी पारंपरिक दस्तारबंदी कर स्वागत किया। इस अवसर पर दरगाह परिसर में सूफियाना रंग और अकीदत का माहौल नजर आया।
अमन, चैन और भाईचारे की दुआ
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने ख्वाजा साहब के 814वें सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि अजमेर दरगाह पूरी दुनिया को प्रेम, सद्भाव और इंसानियत का संदेश देती है। उन्होंने यह भी कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।
प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की ओर से पेश की गई चादर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह चादर प्रधानमंत्री के साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों की ओर से पेश की गई है। मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर वे गरीब नवाज की पाक बारगाह में पहुंचे और देश-दुनिया में शांति और सौहार्द की कामना की।
On the auspicious occasion of the 814th Urs of Khwaja Garib Nawaz, I had the privilege of visiting the revered Dargah Sharif, Ajmer & offering the sacred chadar at the holy shrine.
I prayed for the peace, harmony & well-being of all. Khwaja Sahib’s timeless message of love,… pic.twitter.com/nT94vxCEsM — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 22, 2025
यह भी पढ़ें- Tigress Relocation: एमपी के पेंच से राजस्थान पहुंची बाघिन, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हुआ ट्रांसलोकेशन
गद्दीनशीनों ने कराई जियारत, पीएम का संदेश पढ़ा गया
इस अवसर पर दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सलमान चिश्ती और सैयद अफसान चिश्ती ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जियारत कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए संदेश में उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश और दुनिया में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की गई, जिसे दरगाह परिसर में विशेष सम्मान के साथ स्वीकार किया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद
चादर पेशी के दौरान महफिलखाने में दुआओं का सिलसिला चलता रहा और बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे। मंत्री के आगमन को देखते हुए दरगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.