{"_id":"6944e800356aaf155906bfc0","slug":"a-gravel-laden-trolley-lost-control-after-a-tyre-burst-and-overturned-on-a-moving-car-killing-four-members-of-the-same-family-on-the-spot-bundi-news-c-1-1-noi1383-3750437-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बूंदी भीषण हादसा: टायर फटने से कार पर पलटा बजरी से भरा ट्रॉला, एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बूंदी भीषण हादसा: टायर फटने से कार पर पलटा बजरी से भरा ट्रॉला, एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:09 PM IST
सार
Bundi News: बूंदी के सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरे ट्रॉले का टायर फटने से वह कार पर पलट गया। टोंक निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल कोटा रेफर किया गया है।
विज्ञापन
भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम जयपुर–कोटा हाईवे स्थित सिलोर पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बजरी से भरे ट्रॉले का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर चलती कार पर पलट गया। ट्रॉला और बजरी के नीचे दबने से कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
हादसे का शिकार हुआ परिवार टोंक जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, टोंक में राज टॉकीज रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे क्रेटा कार से कोटा जा रहे थे। वे वहां एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रॉले के नीचे दब गई कार
सदर थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि सिलोर पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रोले का टायर फटते ही वह असंतुलित हो गया और सीधे कार पर पलट गया। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग ट्रोले व बजरी के नीचे दब गए।
रेस्क्यू में लगी करीब एक घंटे की मशक्कत
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और बजरी हटाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रॉले को हटाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जर्मन दंपति सहित छह लोग हिरासत में, बॉर्डर एरिया में किराए के घर में चल रहा था अवैध चर्च-धर्मांतरण
अस्पताल में चार को मृत घोषित
बूंदी जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर एडीएम रामकिशोर मीणा, एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा और एएसपी उमा शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मृतक एक ही परिवार के सदस्य
एएसपी उमा शर्मा के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान फरीउद्दीन (45), अजीरूद्दीन (40), मोइन्दुद्दीन (62) पुत्र समीउद्दीन और सेफुद्दीन (28) पुत्र बसीउद्दीन के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। वहीं परिवार के सबसे बड़े सदस्य बसीउद्दीन (64) पुत्र समीउद्दीन घायल हैं और उनका उपचार कोटा में जारी है।