{"_id":"68457e4b079aac96e10fad7a","slug":"a-woman-died-in-an-accident-when-a-tyre-of-a-speeding-car-burst-on-delhi-mumbai-expressway-bundi-news-c-1-1-noi1383-3037841-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में महिला की मौत, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में महिला की मौत, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 08:02 PM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में हरियाणा निवासी महिला रेणु बाला जाट गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें कोटा अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार में सवार मृतका के पति सत्यभान जाट और एक छोटे बच्चे को हल्की चोटें आईं।

घायलों को लाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी के देईखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे सड़क पर तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी गई। कार में सवार महिला की इलाज के दौरान कोटा अस्पताल में मौत हो गई।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस-वे के एरिया मैनेजर इकबाल खान ने बताया कि देईखेड़ा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे सड़क पर चंबल पुलिया के समीप इंदौर से हरियाणा जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया। हादसे में अनियंत्रित होकर कार एक्सप्रेस-वे के बीच की जगह मिडइन एरिया में पलटी मार गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं कार में सवार हरियाणा निवासी 36 वर्षीय रेणु बाला जाट गंभीर घायल हो गई। वहीं मृतक महिला के पति चालक सत्यभान जाट और छोटे बच्चे को हल्की चोटे ही आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना पर एक्सप्रेस-वे कंपनी की एम्बुलेंस से घायलों को देईखेड़ा अस्पताल लाया गया। जहां महिला की हालत गम्भीर होने से उसे कोटा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देईखेड़ा पुलिस थाने के एएसआई कन्हैया लाल ने बताया कि मृतका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपर्द कर दिया गया है व प्रकरण दर्ज का मामले की जांच की जा रही है।

सीट बेल्ट ने बचाई जान
हादसे में कार में सवार दम्पती और बच्चे में से पति सत्यभान व बच्चे में सीट बेल्ट लगा रखी थी और महिला पीछे की सीट पर बिना सीट बेल्ट के बैठी थी। ऐसे में हादसे के दौरान अनियन्त्रित होकर कार के पलटने से पति व बच्चे को सीट बेल्ट के चलते मामूली ही चोटे आई और जान बच गई। वहीं बिना सीट बेल्ट होने से महिला की मौत हो गई।