{"_id":"692890c0a89178d1f6034847","slug":"mobile-phone-owners-were-delighted-to-find-their-lost-phones-and-expressed-their-gratitude-to-the-police-70-mobile-phones-worth-13-lakh-were-recovered-and-returned-to-their-owners-bundi-news-c-1-1-noi1383-3677497-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: गुम हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे, 13 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: गुम हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे, 13 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाई खुशी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 29 Nov 2025 11:11 PM IST
सार
चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए हैं। मोबाइल बरामदगी के इस अभियान में साइबर टीम की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी पुलिस ने जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष साइबर अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के 70 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के दौरान जिले के सभी थानों ने मिलकर यह कार्रवाई की। साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम और सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस किए। बरामद किए गए सभी 70 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan ASP Transfer: 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कुछ पूर्व आदेश निरस्त
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि मोबाइल बरामदगी के इस अभियान में साइबर टीम की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पुलिस अब पारंपरिक जांच के साथ-साथ तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग कर रही है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत अपने नजदीकी थाने या साइबर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि समय पर सूचना देने से मोबाइल बरामदगी की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।